IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बोर्ड पर 188 रन लगाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर 5 विकेट खोकर ये मुकाबला जीत लिया। इस मैच में राहुल ने नाबाद 75 रन बनाए। लेकिन उनको फिर भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं दिया गया।
केएल राहुल को नहीं दिया गया खिताब
इस मैच में राहुल ने क्रीज पर टिक कर भारतीय टीम को अपने दम पर जीत दिलाई। उनको बल्ले से रवींद्र जडेजा का पूरा साथ मिला। जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाए। वहीं इस खिलाड़ी ने मैच में 2 विकेट और एक कैच भी लपका। इसी के चलते राहुल की जगह उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जडेजा का अपनी वापसी के बाद ये चौथा खिताब है। उन्होंने इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी कई खिताब जीते थे।
खूब बोला केएल राहुल का बल्ला
केएल राहुल ने इस मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया। उन्होंने इस मैच में 91 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। राहुल को लगातार उनके खराब फॉर्म के लिए लोगों से ट्रोल होना पड़ रहा था। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी पारी से सभी का मुंह बंद कर दिया है।
गेंदबाजों का कमाल
मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 188 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सभी को इंप्रेस कर दिया। इस दौरान मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए।
Latest Cricket News