A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, वजह जान रह जाएंगे हैरान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, वजह जान रह जाएंगे हैरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY जोश इंगलिस और एलेक्स कैरी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का घमासान जारी है। पिछले महीने 22 नवंबर से इस सीरीज का आगाज हुआ था और तीन टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। हालांकि टीम इंडिया अपनी इस बढ़त को ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रख सकी। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी और इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में में खेला गया, जो ड्रॉ रहा। अब दोनों टीमें चौथे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी हैं। ये मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ खिलाड़ी ने टीम का अचानक साथ छोड़ दिया है। ये खिलाड़ी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा है लेकिन अचानक अपनी टीम छोड़कर चला गया। ये खिलाड़ी है विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस जो पहले ही टेस्ट से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उन्हें अब तक किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया लेकिन मेलबर्न टेस्ट से पहले उनके टीम का साथ छोड़ने की खबर आग की तरह फैल गई।

T20 मैच के लिए उठाया बड़ा कदम

अब सवाल उठता है कि जोश इंगलिस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ बिग बैश लीग यानी BBL भी खेली जा रही है। ऐसे में जोश इंगलिस मेलबर्न टेस्ट के आगाज से पहले BBL में अपनी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलने के लिए पहुंच गए। उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ होबार्ट के बैलेरीव ओवल स्टेडियम में खेले गए मैच में 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की कमाल की पारी खेली। रन आउट होने के कारण  वह अपने अर्धशतक से चूक गए। हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी। इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स 4 गेंद शेष रहते 8 विकेट से पर्थ स्कॉर्चर्स को हरा दिया। 

Latest Cricket News