A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: मैच से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा

IND vs AUS: मैच से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और सीरीज की तैयारियों में जुटी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। स्टार भारतीय खिलाड़ी को चोट लग गई है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों ही इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं। पुरुष टीम 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है जबकि महिला टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का 5 दिसंबर से आगाज करेगी। वनडे सीरीज के पहले 2 मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि आखिरी मुकाबला पर्थ में आयोजित होगा। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है।  भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स चोटिल हो गईं हैं और उनका वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स शुक्रवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) मैच में ब्रिस्बेन हीट को सिडनी थंडर पर जीत दिलाने के बाद रिटायर हर्ट हो गईं। ऐसी आशंका है कि उनके बाएं हाथ की कलाई की चोट गंभीर हो गई है। इस चोट के कारण पांच दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीद के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

जेमिमा ने बनाए 43 रन

ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को नौ विकेट से हराकर रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ एमसीजी पर होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। जेमिमा ने 30 गेंद में 43 रन बनाये जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। ब्रिस्बेन हीट का 134 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए यह 10वां ओवर था। सिडनी थंडर की क्षेत्ररक्षकों ने तीन बार जेमिमा का कैच आउट करने का मौका गंवा दिया।

वनडे सीरीज का 5 दिसंबर से आगाज

पिछले मैच में बाउंड्री बचाने के प्रयास में जेमिमा को कलाई में चोट लग गई थी, शायद यही चोट उभर गई है। वह बाएं हाथ की कलाई में पट्टी बांधकर बल्लेबाजी कर रही थीं और उन्हें कुछ देर बाद परेशानी होने लगी और वह ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मैदान छोड़कर चल गई। जॉर्जिया रेडमायने (नाबाद 51 रन) ने नाबाद अर्धशतक बनाया जिससे ब्रिस्बेन हीट ने यह लक्ष्य 28 गेंद रहते हासिल कर लिया। जेमिमा को भारतीय महिला टीम में चुना गया है जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच दिसंबर, आठ दिसंबर (ब्रिस्बेन) और 11 दिसंबर (पर्थ) में तीन वनडे खेलेगी।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

केन विलियमसन के नाम ऐतिहासिक कीर्तिमान, न्यूजीलैंड की ओर से पहली बार हुआ ऐसा बड़ा करिश्मा

ईशान किशन ने बल्ले से मचाई तबाही, मोहम्मद शमी को फिर लगी चोट

Latest Cricket News