A
Hindi News खेल क्रिकेट सिडनी में जसप्रीत बुमराह रचेंगे सबसे बड़ा इतिहास, 51 साल पुराना महाकीर्तिमान होगा ध्वस्त

सिडनी में जसप्रीत बुमराह रचेंगे सबसे बड़ा इतिहास, 51 साल पुराना महाकीर्तिमान होगा ध्वस्त

टीम इंडिया भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष कर रही हो लेकिन जसप्रीत बुमराह गेंद से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुमराह सीरीज के 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 30 विकेट अब तक चटका चुके हैं।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 22 नवंबर से हुआ था। पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की लेकिन फिर दूसरे टेस्ट से सबकुछ बदल गया। रोहित बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़े और एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से बुरी तरह हार गए। इसके बाद गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ लेकिन मेलबर्न में एक बार फिर टीम इंडिया को 184 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया सीरीज बचाने उतरेगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ एक खिलाड़ी की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। ये नाम है स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। बुमराह पहले ही टेस्ट मैच से गेंद से कहर बरपा रहे हैं और अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में कुल 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं हैं। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस भी इस सीरीज में सीरीज में सिर्फ 20 विकेट ही झटक सके हैं। इससे जसप्रीत बुमराह की काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

टूटेगा सबसे बड़ा कीर्तिमान

अब बात उस रिकॉर्ड की, जो सिडनी टेस्ट में बुमराह के निशाने पर होगा। जसप्रीत बुमराह साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 86 विकेट लेने का कारनामा किया। वह साल 2024 में तीनों फॉर्मेट ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 13 मैचों की 26 पारियों में 71 विकेट अपने नाम किए। अब उनके पास साल 2025 के आगाज के साथ टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।

बुमराह के नाम होगा बड़ा करिश्मा

सिडनी टेस्ट में बुमराह अगर दोनों पारियों में कुल मिलाकर 6 विकेट और चटकाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। यानी 51 साल 10 महीने से चला आ रहा रिकॉर्ड ध्वस्त होने की कगार पर है।अभी यह रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम हैं, जिन्होंने 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 35 विकेट चटकाने का कमाल किया था। बुमराह जिस शानदार फॉर्म में हैं, उसको देखते हुए ये रिकॉर्ड टूटना लगभग तय माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:

सिडनी टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी को मिलेगा आराम? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नहीं खेल पाएंगे बड़ी सीरीज

IND v AUS: टीम इंडिया की उम्मीदों पर मौसम ना फेर दे पानी, सिडनी में बारिश के साये के बीच खतरे में WTC फाइनल

Latest Cricket News