IND vs AUS: 7 गेंदों के अंदर हेड का काम तमाम, बुमराह ने बिना भनक लगे उड़ा दी गिल्ली
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को इस मुकाबले में आउट किया। हेड को उन्होंने भनक तक नहीं लगने दी कि उनका प्लान क्या था।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम के शानदार शुरुआत दिलाई है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को एक खराब शुरुआत के बाद वापसी करवाई है। बुमराह ने इस मुकाबले में पहले उस्मान ख्वाजा को आउट किया। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड को भी आउट किया। ट्रेविस हेड का विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहा।
नहीं लगी हेड को भनक
ट्रेविस हेड ने इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में हर कोई चाह रहा था कि वह जल्द से जल्द आउट हो जाए। मार्नश लाबुशेन के आउट होने के बाद इस मैच में हेड बल्लेबाजी करने के लिए आए। लाबुशेन के इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया। इसके बाद हेड ने वाशिंगटन के ओवर की पांच गेंदों को डॉट किया। जिसके बाद रोहित शर्मा ने प्लान के तहत अगले ओवर में बुमराह को गेंद थमाई। बुमराह ने फिर अपना कमाल दिखाया और हेड ने दो गेंद के अंदर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हेड को भनक तक नहीं लगी कि वह कैसे आउट हो गए। वह जिस गेंद पर आउट हुए, उन्होंने उसे छोड़ने का सोचा था, लेकिन गेंद हल्की सी स्विंग के साथ स्टंप पर जा लगी और हेड डक पर आउट हो गए।
टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार डक पर हुए आउट
टीम इंडिया के खिलाफ ट्रेविस हेड अपने करियर में कई बड़ी पारियां खेली है। लेकिन वह पहली बार भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में डक पर आउट हुए हैं। बुमराह से ही हर भारतीय फैन को काफी उम्मीदें थी। बुमराह के खिलाफ हेड ने इस सीरीज के दौरान 93 गेंदों का सामना किया है। जहां उन्होंने 83 रन बनाए हैं, लेकिन बुमराह ने उन्हें इस दौरान तीन बार आउट किया है। वहीं अन्य भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ हेड ने 348 गेंदों का सामना किया है। जहां उन्होंने 326 रन बनाए हैं और उन्हें अन्य गेंदबाजों ने इस सीरीज में सिर्फ तीन बार ही आउट किया है। यही कारण है कि बुमराह का प्लान इस बार काम आया।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: सिराज की गेंद पर लाबुशेन ने टेके घुटने, फिर दर्द से लगे कराहने
विराट कोहली की हरकत से भड़का ऑस्ट्रेलियाई खेमा, पोंटिंग से लेकर स्टार्क की पत्नी ने भी लिया आड़े हाथ