A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह फेल हुआ ये खिलाड़ी, अब बेंच पर बैठे-बैठे कट जाएगी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह फेल हुआ ये खिलाड़ी, अब बेंच पर बैठे-बैठे कट जाएगी सीरीज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बुरी तरह से फेल हो गया है।

IND vs AUS, Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Cricket Team

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 188 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। 189 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस मैच में बुरी तरह फेल हो गया। अब इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित अगले मैच में बिठा सकते हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सालामी बल्लेबाज ईशान किशन हैं।

रोहित करेंगे फैसला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया जब 189 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तब ईशान किशन के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। ईशान किशन इस मैच में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस पारी के बाद लोग उनके बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब तो उनका अगले मैच में बैठना तय माना जा रहा है। आपको बता दे कि हार्दिक पांड्या इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे ऐसे में ईशान का खेल पाना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है।

कुछ दिन पहले चमकी थी किस्मत

ईशान किशन ने पिछले साल दिसंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान शानदार दोहरा शतक जड़ा था। इस पारी ने उनके करियर को गजब का बूस्ट दिया था। इस मैच में उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रन बनाए थे। यह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक है। इसके बाद से उन्होंने एक भी मैच में 20 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेली है। उस दोहरे शतक के बाद उनका फॉर्म बेहद खराब रहा है। उस मैच के बाद से उन्होंने सिर्फ 4 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

Latest Cricket News