A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की बहुत बुरी हार, 202 गेंद पहले ही कंगारू टीम ने जीत लिया मैच

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की बहुत बुरी हार, 202 गेंद पहले ही कंगारू टीम ने जीत लिया मैच

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का हार के साथ आगाज किया है। पहले ही वनडे मैच में भारतीय टीम को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस अहम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज बहुत ही बुरी हार के साथ हुआ है। पहले ही मैच में महिला टीम सिर्फ 100 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने महज 16.2 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज हुआ। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी का आगाज करते हुए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी सिर्फ 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। प्रिया पुनिया 3 रन और स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हो गईं। दोनों ही बल्लेबाज मेगन स्कट का शिकार बने।

सलामी जोड़ी ने किया निराश

टीम से बाहर की गई शैफाली वर्मा की जगह खेल रही प्रिया पुनिया अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाई। अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने स्कट की बाहर जाती आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच दिया। पुनिया बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शुट्ट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) को तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बहुत बड़ी जीत

भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 62 रन था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जेमिमा और हरमनप्रीत के अलावा हरलीन देओल और रिचा घोष ही दोहरे अंक में पहुंच पाई। भारत ने अपने अंतिम तीन बल्लेबाज 100 रन के स्कोर पर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत की नींव तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने रखी। उन्होंने 19 रन देकर पांच विकेट लिए और भारतीय टीम को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कट ने प्रिया मिश्रा को आउट करके अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

भारत के 100 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी बीच में थोड़ी देर के लिए लड़खड़ा गया और 77 रन पर 4 विकेट खो दिए। हालांकि अपना पहला वनडे खेल रही सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल सहजता से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत सुनिश्चित की। जॉर्जिया वोल ने 42 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 202 गेंद शेष रहते पहला वनडे 5 विकेट खोकर अपने नाम किया। 

Latest Cricket News