IND vs AUS: कप्तानी आते ही हार्दिक ने किया बवाल, लाइव मैच में अंपायर से इस बात पर भिड़े
IND vs AUS: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को बीच मैच में इतना गुस्सा आया कि वो अंपायर से ही भिड़ गए।
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि की शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि परिवारिक कारणों के चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहला वनडे नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। पहले वनडे में कई मौके ऐसे आए जब हार्दिक ने अपना आपा खो दिया।
हार्दिक ने खोया अपना आपा
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को बहुत जोर से गुस्सा आया। हुआ यूं कि हार्दिक ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान गेंदबाजी कर थे। तभी मिचेल मार्श उन्हें उनके ओवर के दौरान बार-बार रोक रहे थे। दरअसल इसमें मार्श की भी कोई गलती नहीं थी क्योंकि उनके सामने साइट स्क्रीन थी और वहां बार-बार कोई हरकत हो रही थी। मार्श की एकाग्रता बार-बार भंग हो रही थी और इसी बात से हार्दिक पांड्या नाराज हो गए।
अंपायर पर निकाला गुस्सा
ऐसा बार-बार होते देख हार्दिक नाराज हो गए और वो अंपायर की तरफ गए। इसके बाद हार्दिक अंपायर के साथ अपनी नाराजगी निकालते दिखे। ऐसा लग रहा था कि बार-बार मैच रोके जाने से हार्दिक खासे नाराज थे। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारतीय गेंदबाजों का कहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे मैच की बात करे तो टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भारी लग रहा है। भारतीय टीम ने 188 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया हैं। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए। मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने भी 2, वहीं हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी।