IND vs AUS: महीनों बाद इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी, कभी टीम में भी जहग बना पाना हो रहा था मुश्किल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में एक खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारू बल्लेबाजों के नाक में दम करके रख दिया है।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया और दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऐसे में यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने शानदार वापसी की है। एक समय बतौर गेंदबाज इस खिलाड़ी के लिए वनडे टीम में जगह तक बना पाना मुश्किल होता जा रहा था। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर ली है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या है।
ऑस्ट्रेलिया के नाक में किया दम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता किया। वहीं चौथे विकेट में उन्होंने अपना अहम योगदान देते हुए डेविड वॉर्नर का शानदार कैच लपका। कुल मिलाकर देखा जाए तो हार्दिक का प्रदर्शन बतौर गेंदबाज शानदार रहा।
आपको बता दे कि हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। लेकिन पिछले कुछ समय वह सिर्फ बल्लेबाजी में ही अपना योगदान दे पा रहे थे। ऐसे में लोग उनके टीम में रहने को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह भारत के बेहतरिन ऑलराउंडरों में से एक हैं।
भारत के लिए अहम है तीसरा वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। 1-1 की बराबरी पर चल रहे इस सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला किसी भी किमत पर जीतना होगा। तीसरे वनडे में अब तक खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच के लाइव अपडेट और स्कोर जानने के लिए नीच दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
IND vs AUS 3rd ODI Live Updates