IND vs AUS Gabba Test Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में हो गया है, जिसमें पहले दिन के खेल में बारिश का खलल देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन पहले ही सेशन में 13.2 ओवर्स की गेंदबाजी के बाद शुरू हुई तेज बारिश के चलते खेल दुबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में इस मुकाबले के आखिरी चार दिनों के खेल के शुरू होने के समय में भी अब अंपायर्स ने बदलाव का ऐलान किया है।
आखिरी चार दिनों के खेल में फेंके जाएंगे 98 ओवर्स
गाबा टेस्ट मैच में पहले से ही बारिश होने के आसार की संभावना जताई जा रही थी, जिसमें पहले दिन के खेल में इसका असर भी देखने को मिला। पहले सेशन में दो बार खेल को बारिश की वजह से अंपायर्स को रोकना पड़ा था, जिसमें पहली बार में तो खेल कुछ समय के बाद फिर से शुरू हो गया था, लेकिन दूसरी बार शुरू हुई बारिश की वजह से पहले दिन का खेल तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। अब गाबा टेस्ट मैच के आखिरी चार दिनों के खेल में कुल 98 ओवर्स फेंके जाएंगे, जिसमें मुकाबला तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले चार दिन खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 पर शुरू हो जाएगा, जो पहले 5:50 पर शुरू होना था।
ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए बना लिए थे 28 रन
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में फेंके गए 13.2 ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे, जिसमें उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैक्सविनी 4 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं जिसमें हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की जगह पर आकाश दीप और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में स्कॉट बोलैंड की जगह पर जोश हेजलवुड की वापसी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें
इस बॉलर का टेस्ट के आखिरी मैच में बड़ा कमाल, क्रिस गेल की बराबरी; कैलिस को छोड़ा पीछे
टेस्ट में 43 साल बाद किसी गेंदबाज ने किया ये करिश्मा, ब्रिस्बेन से सिर्फ 2366 किलोमीटर दूर हो गया बड़ा कारनामा
Latest Cricket News