A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: मोहाली में विराट कोहली 'हिट' तो रोहित शर्मा रहे हैं 'फ्लॉप', जानें किसने बनाए हैं कितने रन

IND vs AUS: मोहाली में विराट कोहली 'हिट' तो रोहित शर्मा रहे हैं 'फ्लॉप', जानें किसने बनाए हैं कितने रन

IND vs AUS: मोहाली में छह साल बाद होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत।

Virat Kohli and Rohit Sharma, ind vs aus- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli and Rohit Sharma

Highlights

  • विराट कोहली ने मोहाली में बनाए हैं सर्वाधिक रन
  • पीसीए स्टेडियम में लगा चुके हैं दो अर्धशतक
  • एक बार भी नहीं हुए हैं आउट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच मंगलवार (20 सितंबर) को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मोहाली के मशहूर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में तीन साल बाद किसी टी20I मुकाबले का आयोजन होगा। इससे पहले यहां सिर्फ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही आयोजित हुए हैं। आखिरी बार यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने सात विकेट से जीता था। मोहाली का यह स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए मददगार रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस स्टेडियम में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं...

पीसीए स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है और वह यहां हमेशा रन बनाते रहे हैं। विराट ने यहां अब तक दो मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 149.51 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। सबसे बड़ी बात कि विराट यहां एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और दोनों पारियों में अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट ने यहां 14 चौके और पांच छक्के लगाए हैं। विराट इस मैदान पर टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है।

मोहाली में सर्वाधिक रन
  • विराट कोहली: 154
  • युवराज सिंह: 81
  • मार्टिन गप्टिल: 80
  • शारजील खान: 77
  • वीरेंद्र सहवाग: 64

विराट के अलावा युवराज सिंह को भी यह मैदान काफी रास आता था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने यहां खेले दो मैचों में 81 की औसत और 188.37 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए। सर्वाधिक रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल यहां तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने एक मैच खेलकर उसमें 80 रन बनाए थे। पाकिस्तान के शरजील खान दो मैच में 77 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। जबकि पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक मैच में 64 रन बनाए और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं।

मौजूदा भारतीय टीम का प्रदर्शन:

मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट के बाद रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि कप्तान रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रोहित ने यहां दो मैचों में महज 12 की औसत और 82.75 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए हैं। वहीं दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने एक-एक मैच खेलकर चार रन बनाए हैं। हालांकि कार्तिक 400 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर नाबाद रहे थे जबकि पंत 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर आउट हो गए थे।

 

  • विराट कोहली: 154
  • रोहित शर्मा: 24
  • दिनेश कार्तिक: 4
  • ऋषभ पंत: 4
मोहाली में दोनों टीमों के मौजूदा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

दोनों टीमों के लिहाज से देखें तो विराट 154 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ दो मैचों में 63 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (61), आरोन फिंच (58) और फिर रोहित (24) रन बनाकर क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

  • विराट कोहली: 154
  • स्टीव स्मिथ: 63
  • ग्लेन मैक्सवेल: 61
  • आरोन फिंच: 58
  • रोहित शर्मा: 24

Latest Cricket News