A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS Test Series: टीम इंडिया पर अकेले भारी पड़ेगा ये खिलाड़ी, दिग्गज कोच ने कर दी भविष्यवाणी

IND vs AUS Test Series: टीम इंडिया पर अकेले भारी पड़ेगा ये खिलाड़ी, दिग्गज कोच ने कर दी भविष्यवाणी

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बड़ा दावा कर दिया है।

Indian Cricket Team, IND vs AUS, Border Gavesker Trophy - India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय टेस्ट टीम

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने के शुरुआत में कर दिया गया था। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बेहद अहम है। WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीम अपना जी जान लगाने को तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में हो रहे इस सीरीज पूरी तैयारी के साथ आ रही है। कंगारू टीम अपने स्क्वॉड में कुल 4 स्पिन खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसी बीच अपने स्पिन गेंदबाजों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन ने बड़ी बात कब दी है।

क्या बोले पूर्व कोच

डेरेन लीमन का मानना है कि बाएं हाथ का स्पिनर एश्टन एगर भारत में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और उन्हें दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जाना चाहिए। एगर ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था लेकिन लीमन का मानना है कि भारतीय पिचों पर उंगलियों से स्पिन करने वाला गेंदबाज कामयाब हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पुणे में जब जीत दर्ज की थी तो तब लीमन टीम के कोच थे। इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

लीमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो एसईएनक्यू से कहा, ‘‘वहां की परिस्थितियों से वाकिफ होने के कारण मैं उंगलियों के स्पिन गेंदबाजों को टीम में रखने की वकालत कर रहा हूं।’’ लीमन ने कहा,‘‘ उंगलियों का स्पिनर हवा का सहारा लेता है तथा गेंद कभी स्पिन होती है और कभी नहीं। लेकिन लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत अधिक स्पिन करा देता है जबकि उंगलियों के स्पिनर कि कुछ गेंदे बल्लेबाज को गच्चा देकर उसे आउट कर सकती हैं। इसलिए उन्हें उंगलियों के स्पिनर को रखने पर विचार करना चाहिए। चार साल पहले हमने ऐसा किया था और स्टीव ओकीफे ने भारतीयों को उनकी सरजमीं आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी जो हमारी वहां आखिरी जीत थी।’’ 

एगर वकालत कर रहे लीमन 

लीमन ने एगर की बात पर जोर देते हुए आगे कहा,‘‘इसलिए मैं टीम में एगर जैसे खिलाड़ी को रखने की वकालत कर रहा हूं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और दूसरे स्पिनर की भूमिका भी निभा सकता है।’’ इस वक्त ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर हैं। नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान कई बार कमाल किया है। टीम इंडिया नाथन लियोन के लिए अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़े:

ICC Rankings : नंबर वन बनने के लिए तीन टीमों के बीच जंग, पाकिस्तान का हाल खराब

IND vs NZ: तीसरे वनडे से पहले भोलेनाथ के दरबार पहुंचे सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ी, देखें Photos

IND vs NZ: भारत के लिए तीसरे वनडे में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी! पहले मैच का अभी भी इंतजार

Latest Cricket News