IND vs AUS: श्रेयस या सूर्या किसे मिलेगी जगह? शुभमन गिल फिर बैठेंगे बाहर! कैसी होगी Playing 11
IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से मात दी थी। दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की Playing 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
IND vs AUS 2nd Test, Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की अंतिम-11 पर कई सवाल उठ रहे हैं। हर किसी के जहन में यही सवाल उठ रहे होंगे कि, श्रेयस अय्यर वापसी के बाद टीम में शामिल किए जाएंगे या नहीं, सूर्यकुमार यादव को एक ही मैच खेलकर बाहर होना पड़ जाएगा, शुभमन गिल एक बार फिर बाहर बैठेंगे? इन सभी सवालों का उत्तर शायद कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के जहन में होंगे, पर अभी स्पष्ट तौर पर सामने कुछ नहीं आया है।
नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में मौका मिला था। अब अय्यर की टीम में वापसी हो गई है और उनका पिछले कुछ समय में प्रदर्शन भी शानदार रहा है। इसे देखते हुए ऐसा साफ नजर आ रहा है कि सूर्या को अब एक मैच खेलकर भी बाहर होना पड़ सकता है। साथ ही केएल राहुल के फॉर्म पर भी लगातार सवाल उठ रहे थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट के विश्वास को देखते हुए इस मामले में भी साफ दिख रहा है कि दिल्ली टेस्ट में भी उन्हें एक मौका और दिया जाएगा। लिहाजा शुभमन गिल को भी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।
कुलदीप या अक्षर किसे मिलेगी जगह?
अब अगला सवाल उठता है कुलदीप यादव या अक्षर पटेल? इसका जवाब भी ढूंढना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि इस मामले पर पहले भी कप्तान रोहित शर्मा कहे चुके हैं कि पिच के मिजाज के हिसाब से ही इस पर फैसला लिया जाएगा। अब दिल्ली टेस्ट में भी ऐसा ही सवाल उभरकर आ रहा है, जिसमें यही कह सकते हैं कि पिच के मिजाज के हिसाब से ही इस पर फैसला लिया जाएगा। नागपुर टेस्ट में भी अक्षर पटेल ने बल्ले से जरूर कमाल किया था लेकिन गेंद से वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे। ऐसे में सिर्फ आप जडेजा और अश्विन पर ही निर्भर नहीं कर सकते। अगर दिल्ली में टर्निंग ट्रैक मिलता है तो कप्तान व कोच चाइनामैन गेंदबाज (बाएं हाथ के लेग स्पिनर) कुलदीप यादव के साथ जा सकते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट (रणजी के लिए रिलीज), सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा।
यह भी पढ़ें:-
IND vs AUS: दिल्ली के रण में बदल जाएगी ऑस्ट्रेलिया की Playing 11, कप्तान पैट कमिंस ने दिए बड़े संकेत
ICC Rankings: टीम इंडिया की रैंकिंग में हुआ घपला! अब आईसीसी ने मांगी माफी
पृथ्वी शॉ के सेल्फी विवाद से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वायरल हुआ हाथापाई का Video