A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: हार की कगार पर टीम इंडिया, लायन के सामने बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने

IND vs AUS: हार की कगार पर टीम इंडिया, लायन के सामने बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : PTI IND vs AUS

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इस वक्त इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन के पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर ऑलआउट कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर रही है। लेकिन दूसरी पारी में भी हमारी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई और टीम इंडिया 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब भारतीय टीम के पास 75 रनों की लीड है।

 फिर फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी

भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो वो दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई। पहली पारी में 109 पर सिमटने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में भी 200 के पार नहीं जा पाई। भारतीय टीम को सिर्फ 75 रनों की लीड मिली। भारतीय टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा के 59 रनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं 16 रन रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से निकले। इसके अलावा नाबाद 15 रन अक्षर पटेल और 12 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। 

नाथन लायन के आगे टेके घुटने

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज नाथन लायन के सामने पूरी तरह से फेल रहे। लायन ने दूसरी पारी में भारत के कुल 8 बल्लेबाजों को आउट किया। लायन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर 8 विकेट झटके। ये उनके करियर का दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन था। इसके अलावा एक-एक विकेट मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनमैन ने झटका। दूसरी पारी में भारत का कोई भी बल्लेबाज लायन की टर्न लेती गेंदों के सामने टिक नहीं पा रहा था।

बैकफुट पर टीम इंडिया

इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद 2-0 की बढ़त लेने वाली भारतीय टीम अब तीसरे मुकाबले में पूरी तरह बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 76 रनों की जरूरत है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है। 

Latest Cricket News