A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बीच टीम के लिए आई बुरी खबर, पूरी सीरीज से बाहर हो सकता है ये घातक खिलाड़ी

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बीच टीम के लिए आई बुरी खबर, पूरी सीरीज से बाहर हो सकता है ये घातक खिलाड़ी

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक खिलाड़ी ऐसा है जो इंजरी के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो सकता है।

IND vs AUS, India vs Australia- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दृश्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंजरी हो गई थी। मैच के दूसरे दिन उनकी जगह मैथ्यू रेनशॉ को टीम में मौका दिया गया था। वॉर्नर को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद कोहनी और हेलमेट पर आ लगी थी, जिसके कारण उन्हें कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर और सिर पर चोट आई। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। मैच के पहले दिन जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी आई तब भी वह फील्डिंग करने नहीं उतरे थे और दूसरे दिन तो वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे। लेकिन अब वॉर्नर के फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर अहम

दरअसल वॉर्नर को हुई इंजरी के बाद माना जा रहा है कि अब वह पूरे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। WTC फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में मैच जीतना होगा। लेकिन टीम में लगातार हो रही इंजरी ने टीम मैनेजमेंट की चिंताओं को बढ़ा दिया है। सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में वॉर्नर की इंजरी टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 18 सालों से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वॉर्नर इस सीरीज के लिए उनके अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रही होगी कि वॉर्नर सीरीज के तीसरे मैच से पहले फिट हो जाए। 

इंजरी से परेशान ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर गावस्कर सारीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इंजरी के कारण काफी ज्यादा परेशान चल रही है। सीरीज शुरू होने से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इंजरी के कारण भारत दौरे पर नहीं आ सके थे। वहीं टीम के दो स्टार गेंदबाद मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इंजरी के कारण सीरीज के दो मैच नहीं खेल सके हैं। इन खिलाड़ियों के न होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी ज्यादा नुकसान का समना करना पड़ रहा है।

दूसरे टेस्ट का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला रहा दूसरा टेस्ट मैच बराबरी पर है। मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम ने एक विकेट खोकर 62 रन बना लिया और 63 रनों की लीड हासिल कर ली। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहेगी।

यह भी पढ़े-

विराट कोच द्रविड़ से कर रहे थे बात, अचानक छोटे-भटूरे देख दिया ये रिएक्शन; देखें VIDEO

अक्षर पटेल और अश्विन की ऑस्ट्रेलियाई खेमे में भी हुई तारीफ, इस स्टार कंगारू खिलाड़ी ने कही ये बात

Latest Cricket News