A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: एक ही बड़े रिकॉर्ड के पीछे पुजारा और विराट, नागपुर टेस्ट में कौन निकलेगा आगे?

IND vs AUS: एक ही बड़े रिकॉर्ड के पीछे पुजारा और विराट, नागपुर टेस्ट में कौन निकलेगा आगे?

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर करने पर होंगी।

Virat Kohli, Cheteshwar Pujara- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli, Cheteshwar Pujara

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भी कोशिश करेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा अच्छा रहता है। अब ये दोनों खिलाड़ी  इस नामी सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से कुछ ही कदम दूर हैं।

विराट-पुजारा की नजरें बड़े रिकॉर्ड पर

पुजारा और कोहली की जोड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे कर सकती है। इसी के साथ ये जोड़ी दिग्गज खिलाड़ियों के एक विशेष क्लब में शामिल हो जाएगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े बल्लेबाज शामिल हैं। इस सीरीज में भारत को 8 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है और ऐसे में ये जोड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर सकती है।

2000 से कितना पीछे विराट और पुजारा?

35 वर्षीय पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 37 पारियों (20 मैच) में 1893 रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। उन्हें अभी 107 रनों की जरूरत है और अगर पहले टेस्ट में सब कुछ ठीक रहा तो ये खिलाड़ी आसानी से इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकता है। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में पांच शतक और 10 अर्द्धशतक भी ठोके हैं।

विराट भी नहीं ज्यादा पीछे

वहीं विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 (20 मैच) पारियों में 1682 रन दर्ज हैं। कोहली भी इस सीरीज में 2000 के आंकड़े को छू सकते हैं। उन्हें अभी 318 रनों की जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 7 शतक और 5 अर्धशतक भी बनाए हैं और 2023 में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने की उम्मीद करेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर - 65 पारियों में 3262 रन 

रिकी पोंटिंग - 51 पारियों में 2555 रन 

वीवीएस लक्ष्मण - 54 पारियों में 2434 रन 

राहुल द्रविड़ - 60 पारियों में 2143 रन 

माइकल क्लार्क - 40 पारियों में 2049 रन 

चेतेश्वर पुजारा - 37 पारियों में 1893 रन 

विराट कोहली - 36 पारियों में 1682 रन 

Latest Cricket News