IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ओपन नहीं कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने अपनी राय रखी है।
IND vs AUS: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसके बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला जीता था। उस मैच में रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया कप्तानी की थी। वहीं केएल राहुल ने ओपनर की भूमिका निभाई थी। सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब रोहित शर्मा वापस आए तो, उन्होंने एक हैरान करने वाला फैसला लिया और केएल राहुल ने ओपन करना जारी रखा। वहीं रोहित शर्मा 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए।
रोहित शर्मा के इस फैसले का केएल राहुल को तो फायदा हुआ है, लेकिन टीम इंडिया कप्तान इस सीरीज में अब तक फेल रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा ने उन्हें खास सलाह दी है। चेतन शर्मा ने इंडिया टीवी से खास बात चीत करते हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने रोहित शर्मा के छठे नंबर पर खेलने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि चेतन शर्मा ने क्या कहा है।
क्या बोले चेतन शर्मा?
चेतन शर्मा ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने कही ना कही हमें निराश किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। चेतन शर्मा अपने बयान में आगे कहते हैं कि उन्हें लगता है कि बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव होने चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को ओपन करना चाहिए। केएल राहुल को आप किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं। वह हर नंबर पर रन बनाएंगे, लेकिन रोहित शर्मा ओपन करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं। जो कि इस सीरीज में काफी जरूरी है। रोहित शर्मा ऐसे प्लेयर हैं जो गेंदबाजों को निराश करते हैं। वह गेंदबाजों पर हावी रहते हैं।
गेंदबाजों को दी खास सलाह
चेतन शर्मा ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजों को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह जसप्रीत बुमराह का साथ निभाए। ऐसा ना हो कि बुमराह हर मैच में पांच-पांच विकेट झटक रहे हैं, वहीं अन्य गेंदबाज एक-एक विकेट ही ले रहे हैं। आपको बता दें कि बुमराह इस सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं। टीम इंडिया के लिए यह कुछ ऐसी सलाह है जो उन्हें चौथे मैच में काम आ सकती है।
यह भी पढ़ें
IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकी, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Champions Trophy 2025 और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका