IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 162 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की शुरुआत की। उन्होंने काफी तेजी से रन बनाना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तीन ओवर में ही एक रिकॉर्ड बना डाला। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती तीन ओवर में ही 35 रन बना दिए थे। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती तीन ओवर में सबसे बड़ा स्कोर था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। इसके अलावा पारी के पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन बनाए थे। यह घरेलू टेस्ट मैचों के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सहसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टेस्ट के पहले ओवर में सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ साल 2023 में सिडनी टेस्ट के दौरान बनाया था।
घरेलू टेस्ट मैच के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 सबसे बड़े स्कोर - 14 रन बनाम पाकिस्तान, पर्थ, 2023
- 13 रन बनाम भारत, सिडनी, 2025
- 12 रन बनाम पाकिस्तान, ब्रिस्बेन, 2016
- 11 रन बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिस्बेन, 2011
- 11 रन बनाम वेस्टइंडीज, पर्थ, 2022
कोंस्टास के विकेट ने तोड़ा लय
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, लेकिन अचानक से उनका लय तब बिगड़ गया जब सैम कोंस्टास को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर दिया। सैम कोंस्टास और उस्माल ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई थी। सैम कोंस्टास ने इस मुकाबले में 22 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की रन गति में थोड़ी रुकवाट नजर आई। कोंस्टास के आउट होने के बाद मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी काफी जल्दी पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक बुमराह भी नहीं कर सके ये कारनामा
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में 25 सालों के बाद हुआ ऐसा, इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
Latest Cricket News