फैंस ने रोहित शर्मा से की ये बड़ी डिमांड, चौथे टेस्ट में इन प्लेयर्स पर जीत का दारोमदार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही फैंस का रिएक्शन सामने आया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट मैच होता है, तो दोनों देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्हासित होते हैं। दोनों ही देशों में क्रिकेट मैच बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाहबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अब India Tv रिपोर्टर से फैंस ने बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
फैंस ने कही ये बात
India Tv रिपोर्टर से फैंस ने अहमदाबाद के स्टेडियम के बाहर बातचीत की। इस मैच में सूरत आए एक फैन ने कहा कि उन्हें क्रिकेट पसंद है और खुद भी क्रिकेट खेलते हैं। वहीं, अहमदाबाद से आए एक फैन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं। ज्यादातर फैंस ये चाहते थे कि टीम इंडिया अहमदाबाद में होने वाले चौथा टेस्ट मैच जीत जाए। फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा से यही डिमांड रखी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही देश स्ट्रॉग डेमोक्रेसी हैं और कॉमन वेल्यूज को शेयर करते हैं। क्रिकेट दोनों ही देशों को जोड़ने वाली अहम कड़ी है।
दोनों देश के पीएम पहुंचे स्टेडियम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे और दोनों ने गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटर वाहन) में स्टेडियम का चक्कर लगाया। दोनों ही देशों के पीएम ने रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी। इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से भी बातचीत की। लोगों ने तालियां बजा कर दोनों ही देशों के पीएम का स्वागत किया।
टीम इंडिया सीरीज में है आगे
भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारत को इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है, तो उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा। चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली, केएस भरत, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इन प्लेयर्स के प्रदर्शन पर ही जीत का दरोमदार होगा।
यह भी पढ़े:
WPL 2023 Points Table: लगातार 3 हार ने RCB की बढ़ाई टेंशन, अब इस तरह से मिलेगा प्लेऑफ का टिकट