तीसरे टेस्ट से पहले ही डर गई ऑस्ट्रेलिया! कोच ने खराब बैटिंग के लिए बल्लेबाजों को लताड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के बैटिंग कोच ने बड़ा बयान दिया है।
India vs Australia Test Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। दोनों ही टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा। अब इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग कोच माइकल डि वेनुटो ने बड़ा बयान दिया है।
कोच ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बैटिंग कोच माइकल डि वेनुटो ने कहा कि मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों ने यह सुना होगा, उन्हें इस बात का सही अंदाजा होना चाहिए कि क्या नहीं करना चाहिए। यह खेल में उन क्षणों में से एक था जब आप टॉप क्लास बॉलर्स के आगे दबाव में होते हैं। ऐसी चीजें कभी-कभी होती हैं।
खराब बल्लेबाजी पर जताई निराशा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बैटिंग कोच माइकल डि वेनुटो ने आगे बोलते हुए कहा कि यह निश्चित तौर पर स्पष्ट था कि हमने कहां गलती की। बल्लेबाजी में हमने एक तरह का ही तरीका अपनाया। आपको इस देश में संभलकर खेलते हुए आगे बढ़ना होता है। अगर अपनी रणनीति से भटकते हो तो फिर आप मुश्किल में पड़ जाओगे। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उन्होंने कहा ये ऐसा था जैसे धीमी गति की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाए।
मैच में हमारा पलड़ा भारी था, अगर हम 50 रन और बना लेते, तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। हमने देखा कि हमारे कई खिलाड़ी क्रीज पर जाते ही स्वीप शॉट खेल कर रन बटोरना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि यह बहुत निराशा की बात है लेकिन बल्लेबाजी के वे 90 मिनट अच्छे नहीं थे। कोच माइकल डि वेनुटो ने स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की तारीफ की, जिन्होंने दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में 81 रनों की पारी खेली थी।
टीम इंडिया ने ली अजेय बढ़त
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने कमाल का खेल दिखाया।