A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS 3rd Test 5th Day: दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर

IND vs AUS 3rd Test 5th Day: दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर

IND vs AUS 3rd Test 5th Day Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है और 9 विकेट हासिल किए हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच- India TV Hindi Image Source : INDIA TV भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच

India vs Australia 3rd Test 5th Day Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया, जो बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 260 रनों का स्कोर बनाया। किसी तरह से भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने में सफल हुई है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 275 रनों का टारगेट दिया था। भारत ने 8 रन बना लिए थे। लेकिन फिर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ हो गया। 

IND vs AUS 3rd Test मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs AUS 3rd Test LIVE

  • 11:14 AM (IST) Posted by Govind Singh

    सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा है। अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर होगा। 

  • 11:08 AM (IST) Posted by Govind Singh

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ ड्रॉ

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 275 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 8 रन बना पाई। इसके बाद बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद अंपायर्स ने मैच ड्रॉ मैच करवाने का फैसला लिया है। 

  • 10:17 AM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश की वजह से रुका खेल

    ब्रिसबेन के गाबा मैदान में बारिश आ गई है और इसी वजह से खेल रुका हुआ है। टीम इंडिया ने अभी तक दूसरी पारी में 7 रन बना लिए हैं। 

  • 10:05 AM (IST) Posted by Govind Singh

    2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    2 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल मौजूद हैं। 

  • 9:52 AM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 275 रनों का टारगेट

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 275 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन और दूसरी पारी में 89 रनों पर पारी घोषित की है। जबकि टीम इंडिया ने 260 रन बनाए थे। 

  • 9:51 AM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने घोषित कर दी पारी

    ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित कर दी है। इस पारी में सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन बनाए और पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए। 

  • 9:39 AM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया 7वां विकेट

    जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर दिया है। कमिंस मैच में तेजी के साथ रन बना रहे थे। उन्होंने मुकाबले में कुल 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है।

  • 9:38 AM (IST) Posted by Govind Singh

    कमिंस और कैरी क्रीज पर मौजूद

    17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एलेक्स कैरी 18 रन और पैट कमिंस 22 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:28 AM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पैट कमिंस और एलेक्स कैरी मौजूद हैं। 

  • 9:27 AM (IST) Posted by Govind Singh

    मोहम्मद सिराज ने आखिरकार ट्रेविस हेड को किया आउट

    मोहम्मद सिराज ने शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखाई है। हेड सिर्फ 17 रन बना पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। 

  • 9:05 AM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी मौजूद हैं। 

  • 9:04 AM (IST) Posted by Govind Singh

    स्टीव स्मिथ हुए आउट

    मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया है। पहली पारी में उन्होंने शतक लगाया था। वहीं इस बार वह सिर्फ चार रन बना पाए हैं। 

  • 8:59 AM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए

    10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:57 AM (IST) Posted by Govind Singh

    आकाश दीप को मिला दूसरा विकेट

    आकाश दीप बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने दूसरा विकेट हासिल कर लिया है। उनकी गेंद पर मिचेल मार्श पवेलियन लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों पर ही अपने चार विके गंवा दिए हैं। 

  • 8:48 AM (IST) Posted by Govind Singh

    8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श मौजूद हैं। 

  • 8:45 AM (IST) Posted by Govind Singh

    आकाश दीप ने हासिल किया विकेट

    भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्वीनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। अब तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह आकाश दीप का शिकार बने हैं। उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए और उनका विकेट आकाश दीप ने लिया है। 

  • 8:38 AM (IST) Posted by Govind Singh

    जसप्रीत बुमराह कर रहे शानदार गेंदबाजी

    जसप्रीत बुमराह मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई है। वह मैच में सिर्फ एक रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। 

  • 8:35 AM (IST) Posted by Govind Singh

    5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर

    5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नाथन मैक्सवीनी और मार्नस लाबुशेन मौजूद हैं।

  • 8:34 AM (IST) Posted by Govind Singh

    उस्मान ख्वाजा हुए आउट

    जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंद फेंकते हुए उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई है। वह मैच में सिर्फ 8 रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है। 

  • 8:31 AM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू

    गाबा के मैदान पर बारिश अब रुक गई है और खेल शुरू हो गया है। 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं। 

  • 7:44 AM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश की वजह से जल्दी हुआ लंच-ब्रेक

    बारिश की वजह से अंपायर्स ने लंच ब्रेक जल्दी लेने का फैसला किया। गाबा के मैदान पर अभी भी बारिश हो रही है। 

  • 7:05 AM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश बन गई है विलेन

    बारिश के कारण ही अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सकी है। ऐसे में ये टेस्ट मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। 

  • 7:04 AM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश की वजह से रुका हुआ है खेल

    ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर मूसलाधार बारिश हो रही है। पिच को पूरी तरह से कवर किया गया है। पिछले एक घंटे से बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है और खेल रुका हुआ है। 

  • 5:55 AM (IST) Posted by Govind Singh

    खराब रोशनी की वजह से नहीं शुरू हुआ खेल

    ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आई है। क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं और खराब रोशनी की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया है। 

  • 5:42 AM (IST) Posted by Govind Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया था बड़ा स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने अब अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए हैं। भारत के लिए केएल राहुल, रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। इसके बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की वजह से भारत फॉलोऑन टालने में सफल रहा है। 

  • 5:41 AM (IST) Posted by Govind Singh

    आकाश दीप हुए आउट

    आकाश दीप 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड का शिकार बन गए हैं। इस तरह से भारतीय टीम 260 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली है। 

  • 5:38 AM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 187 रन पीछे

    भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 187 रन पीछे हैं। आकाश दीप बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं और वह अभी तक 29 रन बना चुके हैं। 

  • 5:37 AM (IST) Posted by Govind Singh

    78 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    78 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। आकाश दीप 29 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 5:35 AM (IST) Posted by Govind Singh

    पांचवें दिन का खेल हुआ शुरू

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप मौजूद हैं।