A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS 3rd T20I Special XI: अपनी स्पेशल XI में इन खिलाड़ियों को करें शामिल

IND vs AUS 3rd T20I Special XI: अपनी स्पेशल XI में इन खिलाड़ियों को करें शामिल

IND vs AUS 3rd T20I Special XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अंतिम और निर्णायक वनडे मुकाबला खेला जाएगा। दोनो टीम इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।

IND vs AUS Special XI- India TV Hindi Image Source : AP IND vs AUS Special XI

Highlights

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेला जाएगा तीसरा मुकाबला
  • तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है दोनों टीम
  • अंतिम मैच जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी दोनों टीम

IND vs AUS 3rd T20I Special XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज को टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है। पूरे सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने 30 गेंदों पर 61 रनो की पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली थी। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने पूरे सीरीज के दौरान निराश किया है। 

दोनों ही टीम टी20 में शानदार करती आई हैं। अंतिम बार जब दोनों टीमों ने टी20 सीरीज खेली थी तब भारत ने उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था। दोनों टीमों के टी20 में हेड टु हेड आंकड़े पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 14 और ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। मैच से पहले आइए नजर डालें दोनों टीमों के स्पेशल XI पर।    

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की स्पेशल इलेवन
  • बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव 
  • विकेटकीपर:  मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
  • ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल
  • गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में एक स्पेशल इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बना सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: भारत के लिए समस्या बना '19' का आंकड़ा, हर्षल की खराब गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर उठी ये मांग

IND vs AUS 3rd T20I Live Updates: निर्णायक मुकाबले में भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, जीतने वाला बनेगा किंग

IND vs AUS: जीत के बाद रोहित का बड़ा बयान, ऐसे पार लगाई टीम की नैया

Latest Cricket News