A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं दिया एमएस धोनी की CSK के धाकड़ खिलाड़ी को मौका, हर मुकाबले में बैठा बाहर

IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं दिया एमएस धोनी की CSK के धाकड़ खिलाड़ी को मौका, हर मुकाबले में बैठा बाहर

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के ​बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जा रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 3rd T20I Match Playing XI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में बढ़त बना चुकी है और सीरीज जीतने के काफी करीब है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, जो गुवाहाटी में जारी है। इस बीच आज के मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और उसके बाद जो भी टारगेट होगा, उसका पीछा ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी। इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी आज की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, लेकिन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर​किंग्स यानी सीएसके के एक शानदार​ खिलाड़ी को आज भी मौका नहीं दिया। 

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किया एक बदलाव 

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि उनकी टीम में आज एक ही बदलाव किया गया है। मुकेश कुमार आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह आवेश खान को मौका दिया गया है। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मुकेश कुमार की आज शादी है, इसलिए वे चले गए हैं। हालांकि इस तरह की खबरें पहले भी आ रही थीं, लेकिन पुष्टि अब जाकर हो सकी है। अभी तक पहले दो मैचों की बात करें तो एक ही टीम खेली थी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन इस मुकाबले में बदलाव है। 

शिवम दुबे को फिर नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका 

इस बीच आज के मैच में भी शिवम दुबे को मौका नहीं मिला है, जो आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके के लिए खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उनका सेलेक्शन टीम इंडिया के लिए एशियन गेम्स के लिए हुआ। लेकिन इस बीच उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। उधर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं। ट्रेविस हेड, केन रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडॉर्फ की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी पहले दो मैच खेलकर वापस चले गए हैं। उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन

भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024 : पहली बार नजर आएंगी ये 4 टीमें, जमकर होगा घमासान

IPL 2024 से पहले एक और टीम का बदला जाएगा कप्तान! किसके हाथ में होगी कमान

Latest Cricket News