IND vs AUS 3rd T20I LIVE STREAMING: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पहले मैच में शिकस्त खाने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में बारिश और गीले आउटफील्ड के चलते मैच ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 8-8 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 91 रन का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा की तूफानी पारी और दिनेश कार्तिक के फिनिशिंग टच के दम पर भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच हैदराबाद में खेलना है। इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। यानी इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एड़ी चोटी को जोर लगाएगी जो इसे एक हाईवोल्टेज मुकाबला बना सकती है।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां:-
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20?
दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला रविवार (25 सितंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 6:30 बजे और मैच की पहली गेंद 7 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस,ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नेथन एलिस, डेनिएल सैम्स, शॉन एबॉट।
Latest Cricket News