A
Hindi News खेल क्रिकेट बाहर हो गया ये घातक खिलाड़ी, ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

बाहर हो गया ये घातक खिलाड़ी, ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

India vs Australia 3rd ODI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वायरल बुखार होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। इससे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Cricket Team

 

India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से वापसी कर रहे हैं। पहले दो मैचों में उन्हें रेस्ट दिया गया था। इस मैच में ईशान किशन बुखार होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं और तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारत को तगड़ा झटका लगा है। 

प्लेइंग इलेवन में हुआ ये बड़े बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से शुभमन गिल को रेस्ट दिया गया है। वहीं, ईशान किशन को वायरल फीवर है और वह तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। अक्षर पटेल पहले ही चोटिल हैं और उनके वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय है। ऐसे में ईशान के बुखार ने टीम मैनेजमेंट की चिंता जरूर बढ़ा दी है। पिछले कुछ समय से ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने बल्ले की धमक दिखाई है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।

उन्होंने 25 वनडे मैचों में 886 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है। भारत के लिए जब वह लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। सभी ये मान कर चल रहे थे कि तीसरे वनडे में गिल की गैरमौजूदगी में वह कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं, लेकिन उनके बाहर होने से विराट कोहली रोहित के ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं। 

प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव 

रविचंद्रन अश्विन को इस मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मौका नहीं मिला था। कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हुई है। कुलदीप ने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया और अपने दम पर भारत को एशिया कप का खिताब दिलाया था। 

रोहित शर्मा ने कही ये बात 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि यहां स्थितियां काफी बेहतर हैं, ऐसा लगता है कि मौसम अच्छा है। तापमान भी अच्छा है, हम बस इस खेल का इंतजार कर रहे हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए ब्रेक मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा अहम है। हम जिस तरह से खेले उससे बहुत खुश हैं। हम जो कुछ भी करना चाहते थे हमने वह सब कर लिया। हमें यह देखने का मौका देता है कि हम और बेहतर करना चाहते हैं। हम वैसी भी चेस करना चाहते थे। देखते हैं कि क्या हम दो नई गेंदों का उपयोग कर सकते हैं। मैं विराट, कुलदीप सभी वापस आ गए हैं। ईशान किशन की तबियत ठीक नहीं है। उन्हें वायरल बुखार है। इसी वजह से वह नहीं खेल पाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

यह भी पढ़ें: 

एक T20I मैच में बने 5 विश्व कीर्तिमान, इसे तोड़ना होगा असंभव

क ही मैच में लगे सबसे तेज शतक और अर्धशतक, इन प्लेयर्स ने ध्वस्त किए रोहित-युवराज के बड़े रिकॉर्ड

Latest Cricket News