A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के कल 2 मुकाबले, 1 घंटे के अंतराल पर होगा दोनों मैचों का आगाज, ये रहा शेड्यूल

टीम इंडिया के कल 2 मुकाबले, 1 घंटे के अंतराल पर होगा दोनों मैचों का आगाज, ये रहा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट में आमने-सामने होंगे। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया एक और मुकाबला खेलती नजर आएगी।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

भाारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों काफी बिजी है। 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पहला मैच पर्थ में जीतने के बाद टीम इंडिया एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी है। एडिलेड में कल यानी 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच का आगाज होगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी। कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे क्योंकि वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में अब टीम इंडिया और ज्यादा मजबूती के साथ ऑस्ट्रेलिया पर हमला बोलना चाहेगी।

एक ही दिन में 2 मुकाबले

आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया 6 दिसंबर को एक नहीं 2 मुकाबले खेलती नजर आएगी। जी हां, आपने सही पढ़ा। भारतीय फैंस कल टीम इंडिया के 2 मुकाबलों का लुत्फ उठा सकेंगे। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही मुकाबलों का आगाज एक घंटे के अंतराल पर होगा। हम जिस दूसरे मुकाबले की बात कर रहे हैं वो टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE की सरजमीं पर इस समय एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप का आयोजन हो रहा है जो अपने आखिरी राउंड में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट में भारतीय अंडर-19 टीम सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका का सामना करेगी। इस मैच में भारतीय टीम की कोशिश जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की होगी।

ये रहा दोनों मैचों का शेड्यूल

अब बात कर लेते हैं दोनों मैचों की टाइमिंग की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट है। इस मैच का आगाज भारतीय समयानुसार 9 बजकर 30 मिनट पर होगा जबकि भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। ये वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और भारत अंडर-19 बनाम श्रीलंका अंडर-19 वनडे मैच साथ-साथ चलेंगे तो फैंस के लिए दोनों मुकाबलों को देखने के लिए थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दोनों ही मैचों के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में फैंस किसी भी मुकाबले को मिस नहीं करना चाहेंगे। 

Latest Cricket News