नागपुर में धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी बाहर होगा ये प्लेयर? इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
दूसरे टेस्ट मैच में एक स्टार स्पिनर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा है।
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट मैच होता है, तो दोनों देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज (17 फरवरी को) नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं। इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए टीम इंडिया के पास धाकड़ स्पिनर मौजूद हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए या नहीं? आइए जानते हैं, इसके बारे में।
अच्छे प्रदर्शन के बाद भी बैठे बाहर
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को जब भी टीम इंडिया में मौका मिला है, उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को अपने दम पर मैच जिताया था। उस मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए। इसके अलावा बल्ले से तूफानी 40 रन भी बनाए। इसी वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया, लेकिन अगले ही मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
दिल्ली टेस्ट में मिल सकता है मौका
नई दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से ही टर्निंग ट्रैक मानी जाती है, जिस पर गेंद पड़ने के बाद तेजी से घूमती है। अगर पिच के मिजाज को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा कोई फैसला लेते हैं, तो कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने पहले मैच में गेंद से तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं, बल्ले से उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी। अक्षर निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं, लेकिन पहले मैच में वह गेंद से बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। दूसरी ओर कुलदीप की गेंदों को भारत में खेलना इतना आसान नहीं है। वह टर्निंग पिचों पर बहुत ही घातक साबित होते हैं।
टीम इंडिया को जिताई कई मैच
कुलदीप यादव पहले भी टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिता चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट, 78 वनडे मैचों में 130 विकेट और 28 टी20 मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। नई दिल्ली टेस्ट मैच में उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर सभी की निगाहें होंगी। पिछले एक दशक से अश्विन और जडेजा टीम इंडिया के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं।
यह भी पढ़े:
केएल राहुल या शुभमन गिल, दूसरे टेस्ट मैच में कौन बनेगा कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?