A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, 44 रनों से जीता दूसरा टी20 मैच

IND vs AUS: टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, 44 रनों से जीता दूसरा टी20 मैच

IND vs AUS 2nd T20I Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में खेला गया। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 2nd T20I Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम शहर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। दूसरी ओर इस सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। 

मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

Latest Cricket News

Live updates : IND vs AUS 2nd T20I Live

  • 10:50 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया की जीत के हीरो

    टीम इंडिया के लिए इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जयसवाल ने 53 रन और ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह 9 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया ने 44 रनों से जीता मैच

    टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच 44 रनों से जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी। 

  • 10:42 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। खेल का आखिरी ओवर मुकेश कुमार कर रहे हैं।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 155 रन के स्कोर पर अपना 9वां विकेट भी गंवा दिया है। टीम इंडिया अब जीत से केवल 1 विकेट दूर है।

  • 10:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका

    टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 152 रन पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है। 

  • 10:19 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना 7वां विकेट भी गंवा दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉन एबॉट का विकेट हासिल किया है। 

  • 10:15 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली छठी सफलता

    टीम इंडिया को छठी सफलता मिल गई है। मार्कस स्टोइनिस भी 45 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं।

  • 10:07 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। टिम डेविड 37 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। टिम डेविड का विकेट भी रवि बिश्नोई ने ही लिया है।

  • 10:03 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टोइनिस 42 रन और टिम डेविड 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड फिलहाल क्रीज पर हैं। 

  • 9:34 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका भी दे दिया है। स्टीव स्मिथ 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 9:25 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ग्लेन मैक्सवेल भी हुए आउट

    टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिल गई है। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हो गए है। 

  • 9:18 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 39 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। रवि बिश्नोई ने जोश इंगलिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। 

  • 9:11 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दे दिया है। रवि बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट का विकेट हासिल किया है। 

  • 9:09 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 ओवर के बाद 31 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट फिलहाल क्रीज पर हैं। 

  • 8:49 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलिया को मिला 236 रनों का टारगेट

    टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जयसवाल ने 53 रन और ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने एक बार फिर आखिरी के ओवर्स में तेज गति से रन बनाए। वह 9 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। 

  • 8:41 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऋतुराज गायकवाड हुए आउट

    ऋतुराज गायकवाड 43 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया ने 19.2 ओवर के बाद 221 रन बना लिए हैं। 

  • 8:39 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    19 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 52 रन और रिंकू सिंह 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    कप्तान सूर्या हुए आउट

    टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया ने 189 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऋतुराज गायकवाड ने भी जड़ा अर्धशतक

    ऋतुराज गायकवाड ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 39 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ है। 

  • 8:17 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ईशान किशन हुए आउट

    ईशान किशन 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट 164 रन के स्कोर पर गंवाया है।

  • 8:13 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

    ईशान किशन ने 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं, टीम इंडिया ने 15 ओवर में 164 रन बना रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 8:09 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने 14 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। 

  • 8:01 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    12 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 116 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 34 रन और ईशान किशन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 7:51 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 29 रन और ईशान किशन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 7:41 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    टीम इंडिया ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन फिलहाल क्रीज पर हैं। 

  • 7:31 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    यशस्वी ने 24 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

    टीम इंडिया को 77 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है। यशस्वी जयसवाल ने 25 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 7:20 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    टीम इंडिया ने 4 ओवर में ही बिना किसी नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल 36 रन और ऋतुराज गायकवाड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 7:12 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    टीम इंडिया ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड फिलहाल क्रीज पर हैं।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11

    स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।

  • 6:35 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार। 

  • 6:33 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। 

  • 5:42 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:

    मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा।

  • 5:42 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

  • 5:41 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    भारत ने 2 विकेट से जीता पहला मैच

    सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 1 गेंद रहते हासिल कर लिया था। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे। ईशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं, वहीं, सूर्या 42 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।