रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या भी नहीं दे रहे मौका, पिछले 7 में से सिर्फ 2 वनडे खेला ये खिलाड़ी
India vs Australia 1st ODI: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
India vs Australia 1st ODI: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अंदाज में पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पारिवारिक कारणों से टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले, उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। भारतीय टीम ने साल 2023 में 7 वनडे खेले हैं, जिसमें से सभी मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसा प्लेयर मौजूद है, जो पिछले 7 मैचों में से सिर्फ 2 वनडे मैच ही खेला है। इस प्लेयर को रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या ने भी नजरअंदाज किया है। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। भारत ने इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। इन दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे। तब चहल ने 10 जनवरी 2023 को एक मैच श्रीलंका के खिलाफ और 24 जनवरी 2023 को एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। बाकी समय वह बेंच पर ही बैठे रहे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें मौका नहीं दिया है।
बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर
युजवेंद्र चहल धीमी गति की गेंदों पर विकेट चटकाने में माहिर गेंदबाज हैं, उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 75 टी20 मैचों में 91 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने भारत के लिए साल 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2019 तक वह टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रामण की अहम कड़ी बने रहे, लेकिन फिर वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं रख पाए और टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे।
टीम इंडिया ने हासिल की बढ़त
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीतने के लिए 189 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने भारत के लिए मैच जिताऊ 75 रन बनाए।