श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से बाहर तो इस खिलाड़ी की लगेगी लॉटरी!
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर का खेलना मुश्किल है, लेकिन सवाल ये है कि उनकी जगह फिर किसे मौका दिया जाएगा।
IND vs AUS Team India Probable Playing XI : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज अब महज तीन ही दिन दूर है। 17 मार्च को मुंबई से सीरीज का आगाज होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से पहले दो टेस्ट मैच हार गई थी, लेकिन तीसरे मैच में वापसी करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला ड्रॉ कराया। यानी भारत के दौरे पर आने के बाद से लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम धीरे धीरे बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है। अब वनडे सीरीज की बारी है, जहां मुकाबला बराबरी का होगा। लेकिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल ये है कि रोहित शर्मा पहला मुकाबला खेल नहीं रहे हैं और दूसरी ओर श्रेयस अय्यर चोटिल हैं। वैसे तो बीसीसीआई की ओर से श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज का कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने अभी तक न तो उनके सीरीज से बाहर होने का ऐलान किया है और न ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। लेकिन अगर श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह किसे खेलने का मौका मिलेगा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है।
केएल राहुल को मिल सकता है मिडल आर्डर में मौका
श्रेयस अय्यर भले टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा न रहे हों, लेकिन वनडे में वे भारतीय टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं। पिछले कुछ वनडे में भले उनके बल्ले से बहुत ज्यादा रन न आए हों, लेकिन इतना तो है ही कि वे मिडल आर्डर में स्थायित्व देते हैं और सिंगल डबल लेकर लगातार स्कोर बोर्ड को चलाए रखते हैं। अब अगर वे वनडे सीरीज से बाहर होते हैं, जिसकी संभावना काफी ज्यादा है तो फिर किसे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। तो इसके लिए सबसे प्रबल दावेदार केएल राहुल माने जा सकते हैं। केएल राहुल का फार्म भी इस वक्त खराब चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया के पास उन्हें खिलाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ लगाया था काफी धीमा अर्धशतक
केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन उनका बल्ला एक भी पारी में नहीं चल पाया। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई और कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे और चौथे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर शुभमन गिल को मौका दिया। तीसरे मैच में तो उनका भी बल्ला नहीं चला, लेकिन चौथे टेस्ट में विराट कोहली के अलावा उनका भी शतक आया। ऐसे में केएल राहुल जरूर इस वक्त दबाव में होंगे, लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो उनके पास अच्छा मौका होगा कि वे अपने आलोचकों का जवाब दें और बड़ी पारी खेलकर दिखाएं। केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली, ये बात और है कि इसके लिए उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया। लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका थी। केएल राहुल को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में मिडल आर्डर में खेलना होगा और वहां पर अगर टीम पर संकट आए तो उबारने का काम भी उन्हें ही करना होगा। देखना होगा कि वे इस सीरीज के तीनों मैच में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।