IND vs AUS : टीम इंडिया में 10 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी, हार्दिक पांड्या के लिए गुड न्यूज
IND vs AUS : टीम इंडिया टेस्ट के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी, जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को होगा।
IND vs AUS Team India Possible Playing XI in Mumbai ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे से फिर भिड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि इस बार मुकाबला 50 ओवर का होगा। टेस्ट सीरीज में तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, लेकिन आखिरी के दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से वापसी की है, उससे टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी जरूर बज गई है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जो टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे थे। इस बीच टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो रही है, जो पिछले करीब दस साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा था। लेकिन देखना ये दिलचस्प होगा कि पहले मैच के कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में उस खिलाड़ी को मौका देते हैं कि नहीं।
जयदेव उनादकट की वनडे टीम इंडिया में दस साल बाद वापसी
दरअसल बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने आखिरी दो टेस्ट और तीन वनडे के लिए साथ साथ भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में बाकी सभी खिलाड़ी तो ऐसे थे, जिनके चुने जाने की संभावना पहले से ही थी, लेकिन जयदेव उनादकट का आना अपने आप में बड़ी बात थी। हालांकि जो टीम चुनी गई है, उसमें पहले ही तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पहले से ही हैं और जरूरत पड़ने पर हार्दिक पांड्या भी मीडियम पेस करते हैं, इसके बाद भी जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जयदेव ने टेस्ट में भी लंबे समय बाद वापसी की थी और खेलते हुए भी नजर आए थे। लेकिन अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक पांड्या पहले मैच में जयदेव उनादकट को पहले वन डे में मौका देते हैं कि नहीं।
जयदेव उनादकट को मिल सकता है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका
आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2013 में खेला था, यानी पूरे दस साल पहले। तब भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोच्चि में मुकाबला हुआ था। उन्होंने छह ओवर में 39 रन खर्च किए और इसके बाद वे टीम से बाहर हो गए। बीच बीच में लगा कि वे वापसी कर सकते हैं, लेकिन सेलेक्टर्स का ध्यान इस ओर नहीं गया। लेकिन अब उनकी वापसी हो रही है। वनडे में जयदेव उनादकट के आंकड़ों की बात की जाए तो सात मैच खेले हैं और इसमें आठ विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी लगातार टेस्ट सीरीज खेल रहे थे, ऐसे में हो सकता है कि इनमें से किसी को आराम दिया जाए और जयदेव उनादकट को एक और मैच खेलने का मौका दिया जाए। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान हार्दिक पांड्या क्या सोचते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
ICC Rankings : विराट कोहली का बड़ा कारनामा, शतक लगाने के बाद रैंकिंग में भारी बदलाव
IPL 2023 : एमएस धोनी का कैसा है RCB के खिलाफ रिकॉर्ड, जानिए दोनों टीमें के हेड टू हेड आंकड़े
IPL में 2008 से 2022 तक किस साल लगे कितने सिक्स