A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, भारत की आजादी के 77 सालों में पहली बार हुआ ये बड़ा करिश्मा

IND vs AUS: शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, भारत की आजादी के 77 सालों में पहली बार हुआ ये बड़ा करिश्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कलई खुल गई है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नया कीर्तिमान यहां रच दिया है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी तो किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि कंगारू टीम का पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में इतना बुरा हाल हो जाएगा। पर्थ में 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज हुआ लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 150 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वो कर दिखाया जो आज से पहले बहुत ही कम देखने को मिला था। 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर में सिर्फ 37 रन ही जोड़ सकी और 104 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के घर में नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में ये दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर है।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर (ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर)

  • 83 रन - मेलबर्न, साल 1981
  • 104 रन - पर्थ, साल 2024
  • 107 रन - सिडनी, साल 1947
  • 131 रन - सिडनी, साल 1978
  • 145 रन - एडिलेड, साल 1992

77 साल बाद हुआ बड़ा करिश्मा

यही नहीं, अपने घर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियन टीम का ये सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपना 77 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। इससे पहले साल 1947 में टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 107 रन पर ढेर करने का बड़ा कारनामा किया था। 

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अपने ही घर में टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे कम स्कोर 

  • 104 रन - पर्थ, साल 2024
  • 107 रन - सिडनी, साल 1947
  • 131 रन - सिडनी, साल 1978
  • 145 रन - एडिलेड, साल 1992

Latest Cricket News