A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AFG: रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टी20 मैच खेलेंगे ये 6 खिलाड़ी, चौंकाने वाले हैं नाम

IND vs AFG: रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टी20 मैच खेलेंगे ये 6 खिलाड़ी, चौंकाने वाले हैं नाम

India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में छह ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो रोहित की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित की कप्तानी में पहली बार टी20 खेलेंगे ये खिलाड़ी

IND vs AFG 1st T20I Match: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वह 14 महीनों के बाद टी20I फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। इन 14 महीनों में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम में लगातार मौके मिले हैं। इस सीरीज में भी स्क्वॉड में 6 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो रोहित की कप्तानी में पहली बार टी20 मैच खेलेंगे। 

रोहित की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे ये खिलाड़ी

भारतीय सेलेक्टर्स ने अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में 16 खिलाड़ी शामिल किए हैं। इनमें से शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक रोहित की कप्तानी में एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले साल ही टी20 फॉर्म में डेब्यू किया था। 

बतौर कप्तान रोहित के शानदार आंकड़े

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 51 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से टीम इंडिया को 39 मैचों में जीत हासिल हुई है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 76.47 फीसदी मुकाबले जीते हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा ने 1527 रन बनाए हैं। वह बतौर कप्तान टी20I में 2 शतक भी जड़ चुके हैं और 10 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं, वह भारत के लिए कुल 148 टी20 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने 3853 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: पहले टी20 मैच से बाहर विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये अपडेट

विराट कोहली पहले मुकाबले से बाहर, बदल जाएगी प्लेइंग इलेवन

Latest Cricket News