A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AFG के बीच पहले T20 मैच में बारिश होगी या नहीं, जानिए मौसम का अपडेट

IND vs AFG के बीच पहले T20 मैच में बारिश होगी या नहीं, जानिए मौसम का अपडेट

IND vs AFG T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा।

IND vs AFG- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs AFG

India vs Afghanistan T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की 14 महीने के बाद वापसी हुई है। वहीं टीम में एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। आइए जानते हैं 11 जनवरी के दिन मोहाली का मौसम कैसा रह सकता है। 

मौसम साफ रहने की उम्मीद 

11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर आसमान साफ रहने की उम्मीद है। इसके अलावा बारिश की भी कोई संभावना नहीं है। ओस जरूर हो सकती है। इससे टॉस का अहम रोल सकता है। मौसम साफ रहने से फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने तीन में जीत हासिल की है। लेकिन पिछले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड 

भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा निकला है। अफगानिस्तान की आज तक टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाई है। मौजूदा सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में और तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को बेगलुरू में खेला जाएगा। 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।

यह भी पढ़ें: 

बाबर आजम को एक और झटका, शाहीन अफरीदी ने कप्तान बनते ही लिया बड़ा फैसला

मोहाली की पिच पर बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसका रहेगा बोलबाला, जानें सभी जानकारी

Latest Cricket News