A
Hindi News खेल क्रिकेट आज खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला, जानें किस चैनल पर देख सकेंगे ये मैच

आज खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला, जानें किस चैनल पर देख सकेंगे ये मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है।

IND vs PAK- India TV Hindi Image Source : ACC भारत बनाम पाकिस्तान

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सभी को इंतजार रहता है। इस साल इन दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले खेले जाएंगे। इसी बीच भारत ए और पाकिस्तान ए की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इमर्जिंग एशिया कप में आज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन श्रीलंका में किया जा रहा है। भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच होने वाले मुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर की जा रही है, लेकिन भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच होने वाले मुकाबले को आप लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं।

इस चैनल पर लाइव देख सकेंगे मैच

इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस मैच को फैनकोड एप पर ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपके पास फैनकोड एप का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इस मैच को आप टीवी पर भी अब देख सकते हैं। स्टर स्पोर्ट्स पर आप इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी आपके पास इस चैनल का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इमर्जिंग एशिया कप के इस मुकाबले को आप भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर देख सकते हैं। वहीं इसके अलावा इस मैच को एसीसी के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव दिखाया जाएगा। लेकिन भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के लोगों के लिए ये यूट्यूब पर लाइव नहीं दिखाया जाएगा।

टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन

इमर्जिंग एशिया कप में भारत की ए टीम ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं जहां टीम इंडिया ने दोनों मैचों को एकतरफा अंदाज में जीता है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई ए टीम को 8 विकेट और दूसरे मैच में नेपाल को 9 विकेट से रौंदा था। वहीं बात करे पाकिस्तान के बारे में तो उन्होंने अपने पहले मैच को नेपाल के खिलाफ 4 विकेट से जीता था और दूसरा मुकाबला यूएई ए के खिलाफ 184 रनों से जीता था। अब दोनों टीमें अपने तीसरे मुकाबले में आपस में भिड़ने को तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। 

Latest Cricket News