A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन को भी इस मामले में एंडरसन ने छोड़ दिया है पीछे, बन गए हैं सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन को भी इस मामले में एंडरसन ने छोड़ दिया है पीछे, बन गए हैं सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी (साल 2000 से) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन लाल गेंद के इस क्रिकेट में अब तक कुल 646 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 170 टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे हैं।

Test cricket, Muralitharan, James Anderson, cricket, sports, cricket, highest wicket-taker bowler, R- India TV Hindi Image Source : GETTY न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट लेने के बाज जेम्स एंडरसन 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। एंडरसन ने मैच के दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही इंग्लैंड के इस तेज के गेंदबाज के नाम एक ऐसा रोचक आंकड़ा जुड़ गया है, जिसके आसपास भी दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है।

दरअसल एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी (साल 2000 से) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन लाल गेंद के इस क्रिकेट में अब तक कुल 646 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 170 टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे हैं। वहीं एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें- विराट, रोहित या केएल राहुल ? जानें पिछले दो सालों में भारत के लिए किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे अधिक रन

इस मामले में उनके हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे स्थान पर हैं। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वे इंग्लैंड के लिए 153 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 541 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वे अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2010 में खेले थे। इस तरह वे साल 2000 से 2010 के बीच कुल 498 विकेट लिए। हालांकि अपने पूरे टेस्ट करियर में मुरलीधरन ने 800 विकेट झटके हैं जो कि विश्व रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें- आईपीएल के शुरुआत में ही चोटिल होने के बाद हताश हो गए थे मिचेल मार्श

 

इसके अलावा भारत के रविचंद्रन इस मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं। साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वह अब तक कुल 86 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 442 लिए हैं।

इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन पांचवे स्थान पर हैं। साल 2004 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टेन अपने करियर में 93 मैच खेलकर कुल 439 विकेट लेने का कारनामा किया है।

 

Latest Cricket News