वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान की हार पर बोले इमरान खान, शाहीन अफरीदी की इंजरी को लेकर कही ये बात
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल मैच में पाकिस्तान की हार के बाद कई रिएक्शन भी सामने आए। फिर वो चाहें बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर हो या गेंदबाजों की सटीक लाइन लेंथ पर। उसी बीच शाहीन शाह अफरीदी की चोट भी काफी चर्चा में रही। इन्हीं सब को लेकर पाकिस्तान के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अब बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की हार को अल्लाह की मर्जी और अफरीदी की चोट पर निराशा जताई है।
एक पाकिस्तानी चैनल पर इमरान खान का बयान सामने आया। उन्होंने अपने पूरे देश से पाकिस्तानी टीम के खेल की प्रशंसा करने की बात भी कही। साथ ही फाइनल में मिली इस हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा,'मुझे यह पता है कि मेरी कौम एक सदमे से गुजर रही है, क्योंकि हम सब उम्मीद लगाकर बैठे थे कि इस बार हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। मैं 2-3 चीजें अपनी पूरी बात करने से पहले कहना चाहूंगा, सबसे पहले हार-जीत होती है। मैं अपनी टीम को कहता था कि आखिरी गेंद तक लड़ो, पूरी कोशिश करो। जब एक नतीजा आ जाता है और इंसान ने पूरी कोशिश की होती है, फिर इंसान कहता है कि यह अल्लाह की मर्जी है। मेरी हमेशा यही सोच थी।'
शाहीन अफरीदी की इंजरी बनी हार का कारण?
वहीं शाहीन अफरीदी की चोट के बाद मैच का नतीजा पलटने को लेकर भी इमरान खान ने बयान दिया। उन्होंने कहा,'टीम ने बहुत मेहनत की और खासतौर से जिस तरह वह आखिरी गेंद तक कोशिश करते रहे, लेकिन जो इंसान के हाथ में नहीं है। शाहीन अफरीदी (Saheen Shah Afridi) को इंजरी हो गई तो इसका तो कोई कुछ नहीं कर सकता था। बदकिस्मती से यह उस टाइम पर हुई, जब बहुत अहम मौका था और फर्क पड़ सकता था। मैं यह नहीं कहता कि हम जीत सकते थे, लेकिन वह उस टाइम पर हुई जब गेम बदल सकता था। खैर हमारा सभी यह कहना है कि हम मुबारकबाद दें पाकिस्तान टीम को। जिस तरह से वह फाइनल में पहुंची।'
गौरतलब है कि फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर महज 137 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड को भी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आसानी से रन नहीं बनाने दिए थे। आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिए थे और 4-5 विकेट इंग्लैंड के गिर गए थे। वो तो बेन स्टोक्स एक छोर पर डटे रहे और पाकिस्तानी की उम्मीदों पर पानी भी फेरते रहे। बचा-खुचा शाहीन अफरीदी का ओवर भी पाकिस्तान के लिए मुश्किलें लेकर आया। 16वां ओवर फेंकने आए अफरीदी फिट नहीं दिखे और सिर्फ एक गेंद फेंक पाए। बची हुई पांच गेंदें इफ्तिखार अहमद ने फेंकी और 13 रन देते हुए मैच को इंग्लैंड की ओर ढकेल दिया।