पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इमाद ने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था और वह इस समय ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में खेल रहे हैं। इमाद ने इस साल टी20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाने के साथ 50 विकेट भी हासिल किए, जिसके बाद वह इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले क्रिकेट वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इमाद से पहले ये मुकाम वेस्टइंडीज के 2 दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल के अलावा अब इंग्लैंड की नागरिकता ले चुके पूर्व खिलाड़ी अजहर महमूद ने ये कीर्तिमान किया था।
साल 2016 के बाद टी20 फॉर्मेट में हुआ ये कारनामा
इमाद वसीम साल 2016 के बाद टी20 फॉर्मेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 1000 रन बनाने के साथ 50 विकेट भी लिए हैं। इससे पहले सबसे पहली बार ये कारनामा साल 2010 में कायरन पोलार्ड ने, उसके बाद साल 2012 में अजहर महमूद जबकि साल 2016 में आंद्रे रसेल ने हासिल किया था। इमाद ने ये खास उपलब्धि बिग बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में हासिल की जिसमें वह मेलबर्न स्टार्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इमाद ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था तो उस समय उन्होंने इस फैसले के पीछे फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट पर अधिक ध्यान लगाने की बात कही थी।
ऐसा रहा इमाद वसीम का अब तक का करियर
पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल फॉर्मेट में इमाद वसीम ने 55 वनडे और 66 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में जहां 986 रन बनाए तो वहीं 44 विकेट भी हासिल किए। टी20 इंटरनेशनल में इमाद ने 486 रन बनाने के साथ 65 विकेट हासिल किए हैं। वहीं सिर्फ टी20 फॉर्मेट में इमाद का रिकॉर्ड देखा जाए तो वहां वह अब तक 319 मैच खेल चुके हैं और उसमें उन्होंने बल्ले से जहां 3545 रन बनाए हैं, तो वहीं गेंद से 290 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
एक गलती और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देने होंगे 1.4 लाख तक का जुर्माना, PCB ने लागू किया नया नियम
हार्दिक पांड्या और टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब कब होगी क्रिकेट के मैदान में वापसी?
Latest Cricket News