पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने रविवार को कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे सोशल मीडिया पर हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक ही ओवर में बैक टू बैक 6 छक्के लगाकर टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह की याद दिला दी। खास बात यह रही कि उन्होंने यह कारनामा ऐसे गेंदबाज के ऊपर किया जो आने वाले दिनों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खेल मंत्री की कुर्सी संभालने वाले हैं। इफ्तिखार के इन छह छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
आपको बता दें कि वैसे तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज 13 फरवरी से होने जा रहा है। लेकिन मुख्य सीजन की शुरुआत से पहले 5 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। इस मुकाबले में 19 ओवर तक क्वेटा का स्कोर सिर्फ 148 रन ही था। पेशावर के लिए आखिरी ओवर फेंकने आए वहाब रियाज ने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन ही दिए थे और तीन विकेट लिए थे। उसके बाद आखिरी ओवर में इफ्तिखार ने इस कदर रियाज की क्लास ली कि उनकी पूरी लाइन लेंथ ही बिगड़ गई। पारी के आखिरी ओवर में इफ्तिखार ने रियाज के ऊपर 6 छक्के लगाते हुए 36 रन बटोर लिए।
यहां देखें इफ्तिखार के 6 छक्कों का Video
इफ्तिखार अहमद ने इस मैच में 50 गेंदों पर 94 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। लेकिन आखिरी की 6 गेंदों पर उन्होंने एकदम बाजी को पलट ही दिया। इस मैच में पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। वह पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल या डोमेस्टिक किसी भी स्तर पर ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। जबकि शोएब मलिक ने ऐसा एक फ्रेंडली चैरिटी मैच में बाबर आजम के खिलाफ किया था। इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी क्रिकेटर कभी लगातार 6 छक्के नहीं लगा पाया है।
इफ्तिखार के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट और 10 वनडे खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 43 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 36 पारियों में 654 रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में 125 से अधिक का है।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News