भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिला है। फाइनल मुकाबले से पहले टीम ने खेले 10 मैचों में से 8 बार विरोधी टीम को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका भी नहीं दिया। इसमें सबसे अहम भूमिका मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने निभाई है, इसके अलावा मोहम्मद सिराज का भी गेंद से कमाल देखने को मिला है। तीनों तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से मैदान पर गेंद से विरोधी
टीम के बल्लेबाजों को तकलीफ में डाला है, उसकी तारीफ हर तरफ देखने को मिली है।
सिराज के 2 विकेट लेते ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बना देगी नया रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ 2 बार ऐसा हुआ है जबकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान किसी टीम के चार गेंदबाजों ने 15 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। इस मामले में पहली बार साल 2007 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये कारनामा किया था, जिसमें ग्लेन मैक्ग्रा, नाथन ब्रेकन, शॉन टेट और ब्रैड हॉग सभी ने पूरे टूर्नामेंट में 15 प्लस विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरी बार ये कारनामा भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में किया है, जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव 15 या उससे अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 13 विकेट हासिल किए हैं, ऐसे में यदि फाइनल में सिराज 2 विकेट और हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक संस्करण में किसी टीम के पांच गेंदबाजों ने 15 प्लस विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई है।
अब तक ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन
इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 10 पारियों में 32.61 के औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट है। सिराज के अलावा बुमराह ने 18 तो रवींद्र जडेजा ने 16 वहीं कुलदीप यादव ने 15 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 23 विकटों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उतरते ही कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन-सहवाग की कर लेंगे बराबरी
IND vs AUS: Playing 11 में इन 4 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल! एक की बीच वर्ल्ड कप में हुई थी एंट्री
Latest Cricket News