A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Women's World cup: हरमनप्रीत कौर ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ किए प्रदर्शन को जारी रखना महत्वपूर्ण

ICC Women's World cup: हरमनप्रीत कौर ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ किए प्रदर्शन को जारी रखना महत्वपूर्ण

उप कप्तान हरमप्रीत कौर ने कहा कि भारत बुधवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। इंग्लैंड की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में जूझ रही है और लगातार तीन मैच हार चुकी है।

File photo of Harmanpreet Kaur- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES File photo of Harmanpreet Kaur

Highlights

  • विश्व कप के लीग मुकाबले में इंग्लैंड के सामने भारतीय टीम की चुनौती
  • भारत ने अपने पिछले मैच में फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया था
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला से भारत को लय हासिल करने में मदद मिली: हरमनप्रीत

भारतीय टीम के उप कप्तान हरमप्रीत कौर ने कहा कि भारत बुधवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। इंग्लैंड की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में जूझ रही है और लगातार तीन मैच हार चुकी है। भारत ने अपने पिछले मैच में फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के दौरान टीम के प्रदर्शन से खुश हरमनप्रीत ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम पिछले मैच के प्रदर्शन को जारी रखें, अपने कमजोर और मजबूत पक्षों के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है। ’’ 

ICC women's world cup: इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के निरंतरता लाने की कोशिश करेगा भारत

वेस्टइंडीज के खिलाफ हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक जड़े और 184 रन की साझेदारी की जिसके बाद गेंदबाजों ने भारत को जीत दिला दी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी करते हुए हमारे बीच शानदार साझेदारी हुई और साथ ही गेंदबाजी में हमने साझेदारी में जिस तरह प्रदर्शन किया हम उसे इंग्लैंड और आगामी मुकाबलों में जारी रखना चाहते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘और इसके अलावा कभी कभी हम लगातार विकेट गंवा रहे हैं अगर हम इस पर काम कर पाए तो अच्छा रहेगा। इसके अलावा हम चीजों को जिस तरह चाहते हैं वैसी हो रही हैं।’’ 

 हरमनप्रीत का मानना है कि विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला से भारत को लय हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले सबसे शानदार चीज यह थी कि हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 मुकाबला खेलने को मिला क्योंकि इसके कारण हमने लय हासिल की और इन हालात के आदी हुए। इसी कारण से हमें अब अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है।’’ बता दें कि पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रही 33 साल की हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंद में 109 रन की पारी खेली।

Latest Cricket News