ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी स्टार ऑल राउंडर एलिस पैरी के इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी मिला विश्व कप फाइनल में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलने की संभावना काफी अधिक है। पैरी पीठ में दर्द के कारण ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो मैच में नहीं खेली थीं। लैनिंग ने खिताबी भिड़ंत से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एलिस ने कल काफी कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और आज भी उसने काफी ट्रेनिंग की है और वह काफी अच्छा महसूस कर रही है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्भर करेगा कि वह आज दोपहर कैसा करती हैं, यह उनकी अंतिम बाधा होगी जिसे उन्हें पार करना होगा। लेकिन इस समय सबकुछ अच्छा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकती है और अभी तक स्थिति यही है। उसने पिछले दो हफ्तों से गेंदबाजी नहीं की है तो उसके लिये आते ही फाइनल में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा। ’’
यह भी पढ़ें- IPL 2022: उमेश यादव ने इस मामले में रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे, बनाया यह खास रिकॉर्ड
लैनिंग ने कहा, ‘‘एलिस एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और उसने लंबे समय में, विशेषकर इस 50 ओवर के प्रारूप में यह दिखाया भी है। बल्लेबाजी में उनका औसत 50 का है और गेंद से भी रिकॉर्ड शानदार है। ’’
कप्तान ने कहा, ‘‘इस तरह का अनुभव रखने वाली खिलाड़ी का हमारी टीम का हिस्सा होना मनोबल बढ़ाने वाला है जिसने बड़े मंच पर पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’
Latest Cricket News