A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC वुमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ 2022 की लिस्ट में 1 भारतीय शामिल, लगातार दूसरे साल मिला नामांकन

ICC वुमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ 2022 की लिस्ट में 1 भारतीय शामिल, लगातार दूसरे साल मिला नामांकन

ICC वुमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ 2022 के पुरस्कार के लिए दुनिया के 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है जिन्हें लगातार दूसरे साल नामांकन मिला है।

Smriti Mandhana Nida Dar Sophie Devine and Tahlia McGrath- India TV Hindi Image Source : TWITTER Smriti Mandhana Nida Dar Sophie Devine and Tahlia McGrath

आईसीसी ने टी20 वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2022 के लिए दुनिया की चार चुनिंदा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। बुधवार को तैयार की गई आईसीसी की इस खास लिस्ट मे भारत, पाकिस्तान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से एक एक खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। खास बात यह कि स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में इस लिस्ट में दो खिलाड़ी शामिल है जबकि बाकी के दो खिलाड़ी बतौर ऑलराउंडर इसका हिस्सा हैं। भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को लगातार दूसरी बार महिला टी20 क्रिकेटर आफ द ईयर 2022 पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। उनके अलावा पाकिस्तान की ऑफ स्पिन आलराउंडर निदा डार, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और आस्ट्रेलिया की फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा को भी इस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

स्मृति मंधाना की 2022 में शानदार बल्लेबाजी

Image Source : BCCISmriti Mandhana

स्मृति ने इस साल टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह 2022 में वुमेंस क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय बनीं। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। मंधाना ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन के आंकड़े को पार करते हुए पांच अर्धशतक सहित 23 मैचों में 594 रन बनाए। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, बांग्लादेश में महिला टी20 एशिया कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार पांच मैचों की टी20 घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी 2022 की सबसे रोमांचक पारी दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज के दूसरे टी20 में आई थी जब 47,000 से ज्यादा दर्शकों के सामने उन्होंने 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मैच को सुपरओवर में जीता।

निदा डार का 2022 में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन

पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर निदा ने इस साल बल्ले से ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने इस साल तीन पचास से अधिक का स्कोर बनाया। राष्ट्रमंडल खेलों में नाबाद अर्धशतक, एशिया कप में भारत के खिलाफ इसी तरह के कारनामे, और नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ घर में 61 रन बनाए। उन्होंने महिला एशिया कप में बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए छह मैचों में 72.50 के शानदार औसत से 145 रन बनाए, और 14.87 रनों की औसत से आठ विकेट भी लिए।

सोफी डिवाइन का 2022 में करामाती प्रदर्शन

सोफी साल के अंत ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप पर कर रहीं हैं। सोफी ने 2022 में कई मौकों पर साबित किया कि वह दुनिया की बेस्ट ऑलराउंडर हैं। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने इस साल 14 में से 11 मैच जीते, जिसमें एंटीगा में चौथे टी20 में वेस्टइंडीज पर एक सुपर ओवर जीत भी शामिल है।

मैक्ग्रा ने 2022 में दिखाया बल्ले का दम

Image Source : GETTYTahlia McGrath

अक्टूबर 2021 में अपने टी20 डेब्यू के बाद से, तहलिया ने इस साल सबसे छोटे फॉर्मेट में धमाल मचा दिया है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए पांच मैचों में 42.66 की औसत से 128 रन बनाए और मौजूदा वक्त में टॉप की टी20 बल्लेबाज हैं। ताहलिया ने 2022 की शुरूआत एडिलेड में महिला एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शुरूआत के साथ की। उन्होंने केवल 49 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाए, जो उनका बेस्ट टी20 स्कोर है। उनकी विस्फोटक पारी में 13 चौकों के साथ एक छक्का भी शामिल था।

Latest Cricket News