A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ 2022 की लिस्ट 2 भारतीय शामिल, तेज गेंदबाज की दावेदारी सबसे मजबूत

ICC इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ 2022 की लिस्ट 2 भारतीय शामिल, तेज गेंदबाज की दावेदारी सबसे मजबूत

आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए दुनिया भर से कुल चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है जिसमें से दो भारतीय हैं और एक ऑस्ट्रेलिया और एक इंग्लैंड की खिलाड़ी है।

Shortlist for ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year...- India TV Hindi Image Source : TWITTER Shortlist for ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year 2022

आईसीसी ने महिला क्रिकेट में इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए दुनिया की चार बेहतरीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन चार नॉमिनीज में दो खिलाड़ी भारतीय महिला टीम की हैं जबकि एक ऑस्ट्रेलिया और एक इंग्लैंड की प्लेयर है। शॉर्टलिस्ट हुई इस लिस्ट में भारत से शामिल दो खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और बल्लेबाज यास्तिका सिंह। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की बल्लेबाज एलिस कैप्सी को भी आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। आइये एक नजर डालते हैं इन चारों खिलाड़ियों के 2022 के प्रदर्शन पर।

रेणुका सिंह का 2022 में करिश्माई प्रदर्शन

रेणुका सिंह ने इस साल 14.88 के औसत और 4.62 की इकॉनमी से रन देकर वनडे इंटरनेशनल में कुल 18 विकेट चटकाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 23.95 के औसत और 6.50 की इकॉनमी से रन देते हुए रेणुका ने 22 विकेट अपने नाम किए। 26 साल की रेणुका सिंह ने पिछले 12 महीनों में वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर कुल 29 मैचों में अपने देश के लिए 40 विकेट लिए, जिससे इसी साल संन्यास लेने वाली महान भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की कमी काफी हद तक पूरी हुई। रेणुका ने वनडे में लिए अपने 18 विकेटों में से 8 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों में लिए और 7 विकेट श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान चटकाए। रेणुका ने इस साल 7 टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लाइन-अप को खूब परेशान किया और 8 विकेट चटकाए। इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज ने 11 मैचों में सिर्फ 5.21 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए। इस जबरदस्त प्रदर्शन ने उन्हें भारत की सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक बना दिया है।

डार्सी ब्राउन का 2022 में जोरदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाद डार्सी ब्राउन ने 2022 में 28.50 के औसत से 2 टेस्ट विकेट लिए। ब्राउन ने वनडे में 24.50 के औसत और 4.90 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए। इस ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज ने 22.83 के औसत और 6.20 की इकॉनमी से टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट चटकाए। ब्राउन ने 2022 में कुल 24 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए जो रेणुका के आंकड़े से लगभग आधा है।

एलिस कैप्सी ने 2022 में दिखाया बल्ले का दम

Image Source : ICCAlice Capsey

इंग्लैंड की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने 2022 में वनडे क्रिकेट में 20 के औसत और 94.11 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 33.42 के औसत और 127.86 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाकर इंग्लैंड के लिए अपनी उपयोगिता साबित की। महज 17 साल की उम्र में इंग्लैंड की कैप्सी ने इस साल अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी।

यास्तिका भाटिया की 2022 में दमदार बल्लेबाजी

भारतीय बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 2022 में बतौर बल्लेबाज जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 25.06 के औसत और 73.29 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए। भाटिया को टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 12.25 के औसत और 80.32 के स्ट्राइक रेट से 49 रन जोड़े। 22 साल की यास्तिका ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में भारतीय महिला टीम को एक नया और मजबूत विकल्प दे दिया है।

Latest Cricket News