ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह के नाबाद 100 रन की मदद से भारत ने अंडर-19 विश्व कप से पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद कप्तान कूपर कोनोली के 117 रन की मदद से 49.2 ओवर में 268 रन बनाये।
कोनोली ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाये। हरनूर ने 16 चौकों की मदद से 100 रन बनाये। उन्हें शेख राशिद का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 72 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक, साथ बनाए ये रिकॉर्ड
ये दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और तब कप्तान यश दुल (नाबाद 50) ने टीम को 15 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया।
टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू होगा जिसमें भारत का पहला मुकाबला शनिवार को साउथ अफ्रीका से होगा। अन्य मैचों में बांग्लादेश् इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- आईपीएल में 6 साल बाद हो सकती है मिचेल स्टार्क की वापसी, मेगा ऑक्शन में नाम डालने की कर रहे हैं तैयारी
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 155 रन से हराया। इंग्लैंड ने एक अन्य मैच में यूएई पर दो विकेट से जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने कनाडा को आठ विकेट से शिकस्त दी।
Latest Cricket News