U19 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भारत के सामने अफ्रीका की चुनौती, टॉस का रोल होगा अहम; जानें पिच से किसे मिल सकता है फायदा
India vs South Africa: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है।
U19 World Cup India vs South Africa Semifinal: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का रण अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच विलोमूर पार्क, बेनोनी में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों में से जो भी टीम विजेता बनेगी वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। टीम इंडिया के प्लेयर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। आइए जानते हैं, बेनोनी के विलोमूर पार्क की पिच कैसी हो सकती है।
टॉस का हो सकता है अहम रोल
विलोमूर पार्क, बेनोनी में में टॉस का रोल अहम हो सकता है। इस मैदान पर टारगेट को चेज करने वाली टीम को फायदा मिलता है। आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। इसी वजह से जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी। इस मैदान पर अभी तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 17 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 8 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
भारत ने पांच बार जीता है खिताब
विलोमूर पार्क की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है। तेज गेंदबाज इस पिच पर बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में फैंस को सेमीफाइनल में कम स्कोर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। युवा उदय सहारन की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है। टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार जीता है। भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है।
विलोमूर पार्क, बेनोनी के आंकड़े
कुल वनडे मैच: 27
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 8
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 17
पहली पारी का औसत स्कोर: 233
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 179
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे द्वारा 399/6
U19 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: जुआन जेम्स (कप्तान), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मराइस, रोमाशन पिल्ले, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका, मार्टिन खुमालो, ओलिवर व्हाइटहेड, सिफो पोट्सेन, एनटांडो जुमा, रईक डेनियल।
यह भी पढ़ें:
दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने चकनाचूर कर दिए 5 कीर्तिमान, किया बड़ा कारनामा
करियर के पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी का बड़ा कमाल, घातक बॉलिंग से ध्वस्त किया 24 साल पुराना महारिकॉर्ड