A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC U19 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं कप्तान यश धुल

ICC U19 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं कप्तान यश धुल

कप्तान सहित छह खिलाड़ियों के वायरस की चपेट में आने के कारण भारत ग्रुप चरण में आयरलैंड के खिलाफ बमुश्किल टीम उतार पाया था। भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ICC U19 WC 2022, Indian captain, Yash Dhull, semi-final Australia vs India, India vs Australia, IND- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@CRICKETWORLDCUP Indian Under 19 cricket team 

Highlights

  • भारत ने अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश पर दमदार जीत से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई
  • सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा

भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान यश धुल ने कहा कि टीम में कोविड-19 पॉजिटिव के कई मामले सामने आने के बाद खिलाड़ियों ने मुश्किल दौर से बाहर निकलने के लिये गजब की एकजुटता दिखायी जिससे टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने सफल रही। कप्तान सहित छह खिलाड़ियों के वायरस की चपेट में आने के कारण भारत ग्रुप चरण में आयरलैंड के खिलाफ बमुश्किल टीम उतार पाया था। भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

धुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी टीम का संयोजन बहुत अच्छा रहा है और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी कोई निराश होता है तो हम सब मिलकर उसका हौसला बढ़ाते हैं। यह बहुत अच्छा अनुभव रहा।’’ टीम ने विपरीत परिस्थितियों में भी जीतना जारी रखा। क्वार्टर फाइनल से पहले पांच खिलाड़ियों ने परीक्षण नेगेटिव आने के बाद वापसी की। चार बार का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में बुधवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। 

यह भी पढ़ें- WI vs ENG: मोइन अली के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, चौथे टी20 में इंग्लैंड ने दर्ज की 34 रनों से जीत

 

धुल ने टूर्नामेंट के दौरान मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का आभार व्यक्त किया। भारत का यह पूर्व बल्लेबाज टीम के साथ वेस्टइंडीज गया है। धुल ने कहा, ‘‘टीम में प्रतिदिन सुधार हो रहा है। लक्ष्मण सर अपना अनुभव साझा कर रहे हैं। इससे हमें काफी मदद मिल रही है। सेमीफाइनल के लिये हम पिच को देखकर रणनीति बनाएंगे।’’ 

बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत की जीत में तेज गेंदबाज रवि कुमार ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने सात ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये। बांग्लादेश की टीम 111 रन पर आउट हो गयी और भारत ने 30.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। 

यह भी पढ़ें- PSL 2022: क्वेटा ग्लेडिएटर्स की जीत में चमके नसीम शाह, बाबार आजम की कप्तानी वाली कराची किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये रवि ने कहा, ‘‘हमारी रणनीति सरल थी – सही लाइन से गेंदबाजी करना और दबाव बनाना। पिछले कुछ दिनों में हमारी तैयारी अच्छी रही। हमने एक साथ काफी समय बिताया और अच्छी तैयारी की। अब तक का अनुभव अच्छा रहा है और हमें आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।’’ 

Latest Cricket News