A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भयंकर उठापटक, यशस्वी जायसवाल को फायदा, ट्रेविस हेड को जाना पड़ा नीचे

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भयंकर उठापटक, यशस्वी जायसवाल को फायदा, ट्रेविस हेड को जाना पड़ा नीचे

ICC Rankings: आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है, लेकिन ट्रेविस हेड को नुकसान हुआ है। इस बार भी टॉप 3 में कोई भी बदलाव देखने के लिए नहीं मिल रहा है।

yashasvi jaiswal- India TV Hindi Image Source : PTI यशस्वी जायसवाल को फायदा

ICC Test Rankings: नए साल के आगाज के साथ ही आईसीसी ने नई रैंकिंग भी जारी कर दी है। इस बार की रैंकिंग में भी जबरदस्त तरीके से उठापटक हुई है। खास तौर पर भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है, उन्होंने छलांग मारी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के साउद शकील ने भी कमाल किया और स्टीव स्मिथ को भी अपनी पारी का इनाम इस दौरान मिलता हुआ नजर आ रहा है। 

जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज, टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं 

आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रेटिंग में इंग्लैंड के जो रूट का अभी पहले नंबर पर कब्जा बना हुआ है। उनकी रेटिंग इस वक्त 895 की है। वहीं इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 876 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन की बात करें तो वे अभी भी 867 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। यानी टॉप 3 बल्ले​बाजों की रेटिंग में कोई भी असर नहीं हुआ है। जो जहां था, वहीं पर है। लेकिन इसके बाद बदलाव साफ नजर आ रहे हैं। 

यशस्वी जायसवाल फिर से नंबर 4 पर पहुंचे, ट्रेविस हेड को नुकसान

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर एक स्थान की छलांग लगाकर नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त बढ़कर 854 की हो गई है। लेकिन इसका नुकसान ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को उठाना पड़ा है। वे अब 780 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर चले गए हैं। खास बात ये है कि अब हेड और जायसवाल के बीच फासला काफी बढ़ गया है। जो जल्द पटेगा नहीं। 

साउद शकील और स्टीव स्मिथ ने भी मारी छलांग

इन टॉप 5 बल्लेबाजों के बाद अगर आगे की बात करें तो पाकिस्तान के साउद शकील ने एक साथ तीन स्थानों की छलांग मार दी है। वे अब 764 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर काबिज हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी तीन स्थानों का फायदा हुआ है। वे 763 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को दो स्थानों का नुकसान हुआ है, वे अब 759 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर चले गए हैं। साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा भी दो स्थान नीचे खिसके हैं। वे अब 753 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर चले गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे 725 की रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर हैं। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा की अब होगी अग्नि परीक्षा, क्या पीछे हटेंगे या​ फिर मार लेंगे मैदान

WTC: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहली बार दिखेगा ये नजारा, एक टीम की एंट्री होनी बाकी

Latest Cricket News