A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया को भारी नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने छीन लिया ये रुतबा, छह साल से चला आ रहा सिलसिला टूटा

टीम इंडिया को भारी नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने छीन लिया ये रुतबा, छह साल से चला आ रहा सिलसिला टूटा

ICC Test Rankings : छह साल बाद टीम इंडिया के साथ ऐसा हुआ है, जो साल 2016 से नहीं हो पाया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को पीछे कर दिया है।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ICC Rohit Sharma

ICC Test Rankings : साल 2022 खत्म हो गया है और अब 2023 का आगाज हो गया है। नए साल में नए मैच भी शुरू हो गए हैं। लेकिन अब वक्त है कि साल 2022 के जाते जाते क्या कुछ खास हुआ, उसके बारे में जाना जाए। वैसे तो देखा जाए तो साल 2022 टीम इंडिया के लिए कुछ स्पेशल नहीं रहा। भारतीय टीम ने सीरीज तो बहुत सारी अपने नाम कीं, लेकिन न तो एशिया कप का खिताब मिला और न ही टी20 की विश्व कप की ट्रॉफी एक बार फिर से जीतने का सपना पूरा हो पाया। लेकिन साथ ही खास बात ये है कि टीम इंडिया ने जो सिलसिला साल 2016 से शुरू किया था, वो भी इस साल खत्म हो गया है और इसमें सेंध लगाने का काम किया है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने।

Image Source : PTIRohit Sharma

छह साल बाद टीम इंडिया नंबर एक से नीचे उतरी 
दरअसल आईसीसी की ओर से जारी की गई रैंकिंग पर नजर डालें तो पता चलता है कि टेस्ट की रैंकिंग में टीम इंडिया साल खत्म होते होते नंबर दो पर पहुंच गई है। यानी इस वक्त टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो की टीम है। नंबर एक की कुर्सी पर ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है। टीम इंडिया साल 2016 के खत्म होते वक्त टेस्ट की नंबर एक टीम हुआ करती थी, ये सिलसिला साल 2021 तक रहा, यानी 2021 तक जब साल खत्म होता था, भारतीय टीम की नंबर एक की कुर्सी पर काबिज रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। छह साल बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने पीछे कर दिया है। 

Image Source : GettyRohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम, नंबर दो पर पहुंची टीम इंडिया
इस वक्त की आईसीसी की टेस्ट रैकिंग की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक पर है और उसके पास 2,853 अंक हैं और रेटिंग 130 है। वहीं टीम इंडिया की बात की जाए तो भारतीय टीम के पास इस वक्त 3,690 अंक हैं और रेटिंग 115 है। लेकिन अंक ज्यादा होते हुए भी भारतीय टीम रेटिंग के मामले में पीछे क्यों रह गई, ये एक बड़ा सवाल है। तो जरा समझिए। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 22 टेस्ट मैच खेले हैं और भारतीय टीम ने इस दौरान 32 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत के मैच ज्यादा हैं, इसलिए टीम इंडिया इस मामले में पिछड़ गई है। अब लगे हाथ आपको टॉप 5 टीमों के बारे में भी बता ही देते हैं। टीम इंडिया के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसकी रैंकिंग 107 है, चौथे नंबर पर 104 की रेटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम है और नंबर पांच पर न्यूजीलैंड है, जिसकी रेटिंग 100 की है। 

Latest Cricket News