ICC Rankings : टीम इंडिया पर संकट के बादल, अब जा सकती है नंबर 1 की कुर्सी
ICC Rankings : टीम इंडिया की नंबर 1 टेस्ट रैंकिंंग पर खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों इसकी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
ICC Rankings : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसमें दो मुकाबले होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज भी चल रही है। इस बीच आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी आने वाले दिनों में बहुत बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। टीम इंडिया अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है, लेकिन ज्यादा दिनों तक ये कुर्सी बनी रहेगी, इसको लेकर सस्पेंस है। खास तौर पर तब जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ जो टेस्ट खेलेगी, उसमें कहीं हार मिलती है तो फिर संकट और भी ज्यादा गहरा जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इस पर कब्जा करने के लिए व्याकुल से बैठे हैं।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया दूसरी पायदान पर
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो फिलहाल टीम इंडिया नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए है। भारतीय टीम की रेटिंग 121 है और ऑस्ट्रेलिया की 116 की है। लेकिन यहां ध्यान रखने की बात ये है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से इसमें बदलाव नहीं किया गया है, यानी अपडेट नहीं है। अगर ये अपडेट होगी तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग बराबर हो जाएगी, क्योंकि भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है, लेकिन दशमलव के बाद टीम इंडिया के अंक ज्यादा हैं, इसलिए भारतीय टीम नंबर एक पर ही रहेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, उसका रिजल्ट मंगलवार को आ जाएगा। अभी तक जिस तरह का मैच चल रहा है, उसमें इस बात की संभावना काफी कम है कि मुकाबला बराबरी यानी ड्रॉ पर खत्म हो। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होती है तो फिर कंगारू टीम की रेटिंग और भी ज्यादा इजाफा हो जाएगा। यानी इसके बाद टीम इंडिया नंबर दो पर आसानी से चली जाएगी।
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बने हुए हैं खतरा
टीम इंडिया को अगर इसी नंबर एक पर बने रहना है तो पहले तो उसे उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जो सीरीज खेली जा रही है, उसके पहले दो मैच तो कम से कम इंग्लैंड जीत ही जाए, वहीं इसके बाद जब 12 जून से भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज शुरू होगी तो वहां भी टीम इंडिया को अपने मैच जीतने होंगे। ऐसा होता तो टॉप की कुर्सी बनी रहेगी। लेकिन अगर उधर इंग्लैंड जीतता चला गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी हार गई और उधर टीम इंडिया भी वेस्टइंडीज से हार गई तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को पछाड़कर इंग्लैंड की टीम भी नंबर एक तक पहुंच सकती है। अभी की बात करें तो उसके पास 114 की रेटिंग है और टीम नंबर तीन पर है। फिलहाल टॉप की तीन टीमें अलग अलग अपने मुकाबले खेल रही हैं, जब ये सीरीज खत्म होगी तो रेटिंग में भारी उतार चढ़ाव देखने के लिए मिल सकते हैं।